ब्राह्मण बेटियों को लेकर वर्मा ने दिया था बयान:मंत्री विजयवर्गीय बोले-वर्मा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश

अजाक्स के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर नगरीय विकास और आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वर्मा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक है।
सरकार उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश कर रही है। उधर, वर्मा के खिलाफ आज ब्राह्मण समाज की फिर प्रदर्शन करने की तैयारी है। इसके पहले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से भी भाजपा सांसदों और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मुलाकात करके वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
आज बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन
सपाक्स पार्टी के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है कि 5 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र का आखिरी दिन है। सर्व समाज के संगठनों ने इस दिन प्रदर्शन का निर्णय लिया है। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं एवं समर्थन करते हैं। मेरा सपाक्स के साथियों एवं सर्व समाज के साथियों विशेष कर युवा वर्ग से अनुरोध है कि वे बोर्ड ऑफिस चौराहा भोपाल पहुंचकर बेटी के सम्मान में इस प्रदर्शन में अवश्य शामिल हों।
केंद्रीय मंत्री से मिले थे सांसद, सौंपा ज्ञापन दूसरी ओर अजाक्स के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भोपाल सांसद आलोक शर्मा के नेतृत्व में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया, पंडित गिरीश शर्मा, पंडित राकेश चतुर्वेदी, पंडित लक्ष्मी कांत दुबे ने मंत्रालय में ज्ञापन दिया था। मंत्री ने ध्यान पूर्वक सुना एवं केंद्र द्वारा कार्रवाई करने एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है।





