विद्युत जामवाल करने जा रहे हैं हॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में निभाएंगे धालसिम का किरदार

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने काफी हिंदी फिल्में कीं लेकिन पॉप्युलैरिटी उस हिसाब से हासिल नहीं हुई, जिस तरह से उनके साथी कलाकारों को मिली। हालांकि अब उन्होंने शायद अपना टेस्ट बदलने का प्लान किया है। ‘कमांडो’ एक्टर कथित तौक पर लेजेंड्री एंटरटेनमेंट की अपकमिंग लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में धालसिम का रोल करेंगे, जो फेमस वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित है। रिपोर्ट के मुताबिर, ये एक्टरे डेब्यू की तरफ इशारा है।

विद्युत जामवाल को मार्शल आर्ट्स का बहुत शौक है। उन्होंने कई फिल्मों में इसका प्रदर्शन भी किया है। अह वह हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि उसमें भी कुछ ऐसी कलाबाजी नजर आएगी। वह फिल्म में जो धालसिम का किरदार निभा रहे हैं, वो एक सस्पेंस से भरा हआ है। उसे पहली बार 1991 में ‘स्ट्रीट फाइटर II’ में दिखाया गया था। ये कैरेक्टर सिर्फ अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने के लिए और उनका सपोर्ट करने के लिए दुनिया से लड़ता है।

विद्युत जामवाल की हॉलीवुड फिल्म में कौन-कौन

विद्युत जामवाल के अलावा इस मूवी में एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, कैलिना लियांग, डेविड दास्तमालतियन, कोडी रोड्स, जेसन मोमोआ, कर्टिस जैक्सन, ओरविल पेर, एंड्रयू शुल्ज, रोमन रेन्स और हुरकी गोटो अलग-अलग अहम किरदार में नजर आएंगे। इनके साथ बॉलीवुड एक्टर स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

विद्युत जामवाल की हॉलीवुड फिल्म की कहानी

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी अभी तक तय नहीं हुई है। लेकिन ‘स्ट्रीट फाइटर’ ग्लोबल मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दुनियाभर के योद्धा एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं। ये फिल्म कल्ट फ्रैंचाइजी को फैंस की नई जेनेरेशन के सामने अलग तरह से पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विद्युत जामवाल अब ईशान खट्टर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसे सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button