विराट कोहली और ये 4, वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया को पहले वनडे में जैसे-तैसे बचा लिया

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए साल 2026 के पहले रोमांचक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 301 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय लड़खड़ाने के बाद शानदार वापसी की। इस मैच में आखिर के ओवर्स में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच हार भी सकती है, लेकिन फिर टीम ने जैसे-तैसे वापसी की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस रिपोर्ट में हम ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनके प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच में बाजी मार ली।

विराट कोहली (93 रन)

मैच के सबसे बड़े हीरो ‘किंग कोहली’ रहे। उन्होंने 91 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर इतिहास रच दिया। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

केएल राहुल (29* रन)

जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैच फंस गया था, तब केएल राहुल ने ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने दबाव के क्षणों में धैर्य बनाए रखा और 21 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। राहुल ने 49वें ओवर में चौकों और छक्कों की झड़ी लगाकर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

हर्षित राणा (ऑलराउंड प्रदर्शन)

हर्षित राणा इस मैच के ‘सरप्राइज पैकेज’ साबित हुए। पहले गेंदबाजी में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट (डेवन कॉनवे और हेनरी निकोल्स) लेकर कीवी टीम की मजबूत शुरुआत को तोड़ा। बाद में बल्लेबाजी में भी उन्होंने मुश्किल समय में 23 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेली, जिसने टीम इंडिया पर से दबाव कम कर दिया।

शुभमन गिल (56 रन)

बतौर वनडे कप्तान अपना पहला बड़ा इम्तिहान दे रहे शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में ठोस शुरुआत दी। उन्होंने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस नींव ने ही भारत के लिए 300+ का लक्ष्य आसान बनाया।

श्रेयस अय्यर (45 रन और शानदार फील्डिंग)

चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में 49 रनों की उपयोगी पारी खेली। बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी उनका योगदान अहम रहा, उन्होंने कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल को एक सटीक डायरेक्ट हिट से रन आउट किया, जिससे न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी के अंत में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बटोर सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button