विराट कोहली सबसे ग्रेट, लेकिन टेस्ट में… बाबर आजम ने दी इंडियन स्टार को ऐसी खराब रेटिंग

नई दिल्ली: मौजूदा दौर की क्रिकेट में कौन सबसे दिग्गज प्लेयर है? यदि आप किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से ये पूछेंगे तो वो अगले ही पल विराट कोहली का नाम गिना देगा। लेकिन पूरी दुनिया में अपने बल्ले से रनों के झंडे गाड़ चुके विराट को केवल भारतीय फैंस ही बेस्ट नहीं मानते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज बाबर आजम का भी मानना है कि विराट कोहली मौजूदा क्रिकेट के सबसे ग्रेट प्लेयर हैं। हालांकि बाबर ने विराट को यह रैंकिंग केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए ही दी है। रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने विराट को ‘फैब-4’ में पीछे से दूसरे नंबर पर रैंकिंग दी है। बता दें कि मौजूदा क्रिकेट में विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को ‘फैब-4’ कहकर पुकारा जाता है। एक्सपर्ट्स इन चारों को साल 2,010 के बाद के दौर की क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी मानते हैं।

विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में दिखाया है इंपेक्ट

बाबर आजम ने कोड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान फैब-4 को रैंकिंग दी है। जब उन्हें फैब-4 के चारों बल्लेबाजों को रैंकिंग देने के लिए कहा गया तो बाबर ने विराट कोहली को निर्विवादित नंबर-1 माना है। बाबर का कहना है कि चारों खिलाड़ियों में अकेले विराट कोहली ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में अपना इंपेक्ट दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 इंटरनेशनल तक, विराट के आंकड़े निरंतरता दिखाते हैं। साथ ही तीनों ही फॉर्मेट में उनके खेलने का प्रभाव मैच के दौरान नजर आता था। इसी कारण बाबर ने उन्हें स्मिथ, रूट और विलियम्सन से आगे माना है। विराट के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और सबसे आखिर में जो रूट को रैंकिंग दी है।

टेस्ट मैच में रखा है विराट को तीसरे नंबर पर

बाबर आजम भले ही ये मानते हैं कि विराट कोहली चारों क्रिकेटरों में नंबर-1 हैं, लेकिन खाली टेस्ट क्रिकेट की बात करने पर बाबर ने उन्हें फैब-4 में तीसरा नंबर दिया है। बाबर ने टेस्ट मैचों के मामले में स्टीव स्मिथ को नंबर-1 बताया है, जबकि जो रूट को दूसरे नंबर पर और केन विलियम्सन को सबसे आखिर में चौथे नंबर पर रखा है। हालांकि पिछले 5 साल को देखें तो जो रूट असाधारण तरीके से बाकी तीनों प्लेयर्स से टेस्ट क्रिकेट में आगे नजर आते हैं। रूट ने पांच साल में 24 शतक बनाए हैं, जबकि बाकी तीनों क्रिकेटर मिलकर भी टेस्ट मैचों में इतने शतक नहीं बना पाए हैं। लेकिन बाबर का मानना है कि स्टीव स्मिथ ने जिस अंदाज में टेस्ट क्रिकेट में हर कॉन्टिनेंट में प्रभुत्व दिखाया था, रूट अभी उससे पीछे हैं।

विराट को ही इस कारण मिला तीसरा नंबर

टेस्ट क्रिकेट में विराट को तीसरे नंबर पर रखने का कारण भी बाबर ने बताया है। बाबर ने माना है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी अविश्वसनीय खेल दिखाया है, लेकिन करियर के आखिरी कुछ सालों में उनका परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा है। इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना पड़ा है। इसके उलट वनडे में कोहली ने 58.45 के औसत से 14000 से अधिक रन बनाए हैं और 53 शतक लगाए हैं।

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में क्यों चुने नंबर-1

विराट कोहली के उलट स्मिथ और रूट अब भी खेल रहे हैं। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 56.05 के औसत को बरकरार रखा है। स्मिथ टेस्ट मैचों में कठिन परिस्थितियों में जोरदार पारी खेलते हैं और उनमें लंबी पारियां खेलने की क्षमता है। इसी तरह रूट ने भी हालिया सालों में घरेलू और विदेशी, दोनों मैदानों पर रन बनाकर खुद को इंग्लैंड टीम की रीढ़ साबित किया है।

इस कारण अहम है बाबर का आकलन

बाबर आजम का यह आकलन इस कारण भी अहम है, क्योंकि वे सालों से विराट कोहली के जबरदस्त फैन रहे हैं और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताते रहे हैं। ऐसे में बाबर का कोहली को सबसे महान चुनने के साथ ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नीचे की रैंकिंग देना पूरी तरह पारदर्शी दिखाई देता है। बता दें कि विराट कोहली 37 साल की उम्र में भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब इंटरनेशनल लेवल पर केवल वनडे मैचों में खेल रहे कोहली ने पिछली 6 पारियों में से 5 में 50+ स्कोर बनाए हैं, जिनमें 2 शतक भी शामिल हैं। इसके चलते वे वर्ल्ड रैंकिंग में भी करीब 1645 दिन बाद फिर से नंबर-1 बने हैं। यह कारनामा उनका इस फॉर्मेट में प्रभुत्व का सशक्त उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button