आलीशान फ्लैट में नौकरों के बीच था मोस्टवांटेड वीरेंद्र तोमर

रायपुर, रायपुर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट से गिरफ्तार किया। वह फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था। पुलिस ने कई दिनों तक निगरानी रखी, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था।

पुलिस ने रणनीति के तहत फ्लैट की बिजली कटवाई। जैसे ही तोमर बालकनी पर आया, पुलिसकर्मियों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने बिजलीकर्मी का बहाना बनाकर फ्लैट में घुसकर उसे दबोच लिया।

रविवार को जब पुलिस तोमर को रायपुर लेकर पहुंची, तब जुलूस के दौरान उसकी पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर ने जमकर हंगामा किया। उसने गुस्से में कहा- सब मिलकर मेरे पति को मार डालो।

परिजनों से नहीं करते थे डायरेक्ट संपर्क

रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूदखोरी, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले में रायपुर की तेलीबांधा और पुरानी बस्ती पुलिस लंबे समय से दोनों भाई वीरेंद्र और रोहित तोमर को खोज रही थी।

इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस की अलग-अलग टीम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में रेड कार्रवाई कर चुकी थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था।

SSP के मुताबिक आरोपी इतने शातिर थे कि वे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। वे घरवालों से डायरेक्ट फोन के माध्यम से भी संपर्क में नहीं थे। जिससे पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में मशक्कत करनी पड़ रही थी।

इस बीच अचानक पुलिस को टेक्निकल एनालिसिस और मुखबिर से खुफिया सूचना मिली कि वीरेंद्र तोमर मध्यप्रदेश के ग्वालियर या दिल्ली में छिपा हुआ है। रायपुर से फौरन क्राइम ब्रांच की 2 अलग-अलग टीमें दिल्ली और ग्वालियर के लिए रवाना की गई।

बिजली गुल करने पर बालकनी पर आया था तोमर

पुलिस अफसरों के अनुसार, ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित विंडसर हिल्स टाउनशिप के एक आलीशान फ्लैट में निगरानी शुरू की गई थी। लगभग 6-7 दिनों तक पुलिस यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही थी कि वीरेंद्र तोमर घर के भीतर मौजूद है या नहीं।

घर में कई नौकरों का आना-जाना होता था, लेकिन तोमर कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, यहां तक कि वह बालकनी में भी नहीं दिखा। पुलिस लगातार नजर बनाए रखे हुए थी।

शक के आधार पर शनिवार को पुलिस ने फ्लैट की बिजली काट दी, जिससे तोमर बालकनी पर आया। पुलिसकर्मियों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने बिजली कर्मी का बहाना बनाकर फ्लैट में घुसकर उसे दबोच लिया।

वीरेंद्र तोमर को पुलिस रविवार को रायपुर ले गई। शुरुआती बातचीत में पता चला कि तोमर पुलिस अफसरों से कह रहा था कि वह सरेंडर करने वाला था।

हिस्ट्रीशीटर की पत्नी बोली-सब मिलकर मार डालो

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर का भाटागांव इलाके में जुलूस निकाला। इस दौरान वह लंगड़ाते हुए चल रहा था। बनियान फटी हुई थी। अचानक वीरेंद्र तोमर बेहोश हो गया। वहां पर मौजूद वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर बौखला गई।

वह मीडिया के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगी की उसके पति को मिलकर मार डालो। उसने ऐसी क्या गलती की है जो उसका जुलूस निकाला जा रहा है। वह पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाकर चीखने लगी। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को वापस गाड़ी पर बैठाया और रवाना हो गई।

24 घंटे के लिए पुलिस की कस्टडी में वीरेंद्र

रायपुर पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर को रविवार को जिला कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट से पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली है। आज फिर से तोमर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस कस्टडी में एक रात तोमर को बिताना होगा।

रोहित तोमर अब भी फरार

इससे पहले ACCU कार्यालय में भी वीरेंद्र तोमर से पूछताछ की गई। वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है। एक टीम रोहित तोमर की तलाश में जुटी है। दोनों भाइयों पर रायपुर के कई थानों में 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे मामले शामिल हैं।

हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के केस में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जबकि दोनों की पत्नियां और भतीजे को अग्रिम जमानत मिल चुकी है। इस दौरान परिवार ने पुलिस पर जबरन ऑर्गेनाइज्ड क्राइम में फंसाने का आरोप लगाया था।

जानिए कौन है वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर

वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर रायपुर का आदतन अपराधी है। आरोप के अनुसार, अपने छोटे भाई रोहित तोमर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सूदखोरी का काम करता है। आरोपी कर्जदारों से मूलधन से ज्यादा ब्याज वसूलते और पैसे नहीं देने पर मारपीट करते।

वीरेंद्र सिंह तोमर पर पहला मामला 2006 में दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसे आदतन अपराधियों की लिस्ट में डाला है। वीरेंद्र के खिलाफ 6 से ज्यादा अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। इनमें मारपीट, उगाही, चाकूबाजी, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button