जबलपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्‍न

जबलपुर

जिला एवं निर्वाचन कार्यालय के स्‍वीप शाखा द्वारा 17 नवम्‍बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्‍य से समाज के समस्‍त वर्गों को जोड़कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के मतदाताओं को मतदान हेतु संकल्पित करने के लिए स्‍वीप शाखा एवं मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के समन्‍वय से एक कार्यक्रम शुक्रवार, 3 नवम्‍बर को सायं 4.30 बजे तरंग प्रेक्षागृह में दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम प्रथम चरण में पूर्व क्षेत्र कंपनी की मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.संसा. एवं प्रशा.) एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमति नीता राठौर के द्वारा कार्यक्रम में सभी कंपनी के विद्युत कार्मिकों एवं उनके परिवार के मतदाता सदस्‍यों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई तथा विधानसभा चुनाव-2023 हेतु दिनांक 17 नवंबर 2023 को अपने मतदान का अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु संकल्‍प दिलाया गया । स्‍वीप शाखा द्वारा इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी एक क्‍वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमें कार्मिकों से निर्वाचन से संबंधित प्रश्‍नोत्‍तरी की गई तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत किया गया । क्‍वीज से कार्मिकों एवं उनके परिवारिक सदस्‍यों की जानकारी में बढ़ोत्‍तरी हुई ।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा तैयार किये गये VOTE के रेखाचित्र पर मानव श्रृंखला बनाई गई । इस अवसर पर राजीव गुप्‍ता, मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.संसा. एवं प्रशा.), पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमि., एस. के. शुक्‍ला, मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.संसा. एवं प्रशा.) पावर जनरेटिंग कंपनी,  संजय कुलश्रेष्‍ठ, मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.संसा. एवं प्रशा.), संजय भागवतकर, मुख्‍य महाप्रबंधक (कार्य), जी.डी. वासनिक, मुख्‍य अभियंता (ज.क्षे.) तथा स्‍वीप शाखा के सहायक नोडल अधिकारी घनश्‍याम सोनी (प्रशिक्षक), सहायक नोडल अधिकारी योगेश शर्मा तथा प्रमोद श्रीवास्‍तव, जिला स्‍वीप समन्‍वयक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button