आत्महत्या करना चाहता था, खुशी का दिखावा करता था… धनश्री वर्मा संग बेवफाई पर युजवेंद्र चहल का छलका दर्द

टीम इंडिया के करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने धनश्री वर्मा से तलाक पर न केवल चुप्पी तोड़ी, बल्कि अपनी मानसिक स्वास्थ्य और टूटकर बिखरने की कहानी बताई। चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन शादी के तीसरे साल तक उनके रिश्ते में दरार दिखाई देने लगी थी। 35 वर्षीय चहल ने खुलासा किया कि दोनों ने अपने अलगाव की प्रक्रिया को अंतिम समय तक निजी रखने का फैसला किया था, लेकिन नाकाम रहे। इस दौरान वह आत्महत्या भी करना चाहते थे और खुश रहने का दिखावा करते थे।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने तय किया था ऑफिशल तलाक तक सामान्य व्यवहार करेंगे
चहल ने एक इंटरव्यू में कहा- यह (अलगाव) काफी समय से चल रहा था। हमने फैसला किया कि हम लोगों को यह नहीं बताना चाहते। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कौन जानता था? शायद यह एक अलग स्थिति बन जाएगी। हम तब तक ऐसा सोच रहे थे जब तक हम उस मुकाम पर नहीं पहुंच जाते जहां से वापसी संभव नहीं है, हम कुछ नहीं कहेंगे। हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह ही रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उस समय दिखावा कर रहे थे, तो चहल ने सिर हिलाकर कहा- हां।
युजवेंद्र चहल बोले- समझौते जरूरी, लेकिन दूसरे साथी को एक का साथ देना चाहिए
उन्होंने आगे कहा- एक रिश्ता एक समझौते जैसा होता है। अगर एक नाराज होता है तो दूसरे को सुनना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों का स्वभाव मेल नहीं खाता। मैं भारत के लिए खेल रहा था और वह भी अपना काम कर रही थी। यह 1-2 साल तक चलता रहा। उस समय मैं इसमें इतना डूबा हुआ था कि मुझे यहां समय देना था, वहां समय देना था। मैं रिश्ते के बारे में सोच ही नहीं पा रहा था। फिर ऐसा रोज होता है। आप सोचते हैं छोड़ो भी। दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं। हर किसी की अपनी जिंदगी होती है। हर किसी के अपने लक्ष्य होते हैं। एक साथी के तौर पर आपको उसका साथ देना होता है।
‘मैंने जिंदगी में किसी के साथ धोखा नहीं किया, वफादार कोई मुझसा नहीं’
चहल ने आगे कहा- आप किसी चीज के लिए 18-20 साल से काम कर रहे हैं और आप उसे किसी रिश्ते के लिए नहीं छोड़ सकते। चहल ने इस साल की शुरुआत में तलाक की कार्यवाही के दौरान खुद को धोखेबाज कहे जाने के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया। मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा। मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैं मांगता नहीं, हमेशा देता ही हूं। जब लोगों को कुछ पता नहीं होता, लेकिन वे मुझे दोष देते रहते हैं तो आप सोचने लगते हैं।
युजवेंद्र चहल ने कहा- मैं जानता हूं महिलाओं का सम्मान कैसे करते हैं, मैं आत्महत्या के बारे में सोचने लगा था
उन्होंने फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा- मेरी दो बहनें हैं और मैं बचपन से उनके साथ पला-बढ़ा हूं, इसलिए मैं महिलाओं का सम्मान करना जानता हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे उनका सम्मान करना सिखाया है। मैंने अपने आस-पास के लोगों से जिंदगी के सबक सीखे हैं। रियाणा में जन्मे इस खिलाड़ी ने कहा- जरूरी नहीं कि अगर मेरा नाम किसी से जोड़ा जा रहा है तो लोग उसके बारे में कुछ भी लिखें। चहल ने स्वीकार किया कि इस दौरान उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें रातों की नींद नहीं आती थी। अवसाद में चले गए थे और यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या के विचार भी आते थे। यह 40-45 दिनों तक चलता रहा। उन्होंने कहा- मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था। मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। मैं 2 घंटे सोता था। अपने दोस्त के साथ आत्महत्या के विचार साझा करता था। मैं डर जाता था।