‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज, हाल ही में मां बनीं कियारा आडवाणी का ऋतिक संग दिखा दिलकश अंदाज

एक तरफ हाल ही में मां बनीं कियारा आडवाणी आज 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं तो दूसरी तरफ उन्हें यश राज फिल्म्स ने शानदार तोहफा दिया है। यश राज फिल्म्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर रिलीज कर दिया है। इस रोमांटिक सॉन्ग में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बेहद कूल दिख रही है। इस गाने को देखकर लोग कियारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वहीं लंबे समय बाद ग्रीक गॉड को उनके असली अवतार में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस गाने का टाइटल है ‘आवन जावन’ जिसमें संगीत दिया है प्रीतम ने और बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इसे गाया है रोमांटिक गानों के बादशाह अरिजीत सिंह ने। ‘आवन जावन’ देखते ही देखते एक ऐसा ट्रैक बन गया है जो लोगों पर जादू सा असर करता दिख रहा। इस गाने में कियारा की आवाज बनी हैं निकिता गांधी।

कालाकारों की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को सीधे छू रही

फिलहाल ‘आवन जावन’ इंटरनेट पर छाया हुआ है और कालाकारों की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को सीधे छू रही। YRF ने इस गाने की रिलीज का अनाउंस कल ही किया था और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा। अब जब गाना सामने आ चुका है और कियारा के फैन्स वाकई बेहद खुश हैं।

‘वॉर 2’ के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ लेकर आएगी अपनी झलक

‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यहां ये भी बता दें कि ‘वॉर 2’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ये भी खुलासा किया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के ब्लॉकबस्टर गाने ‘केसरिया’ की टीम एक बार फिर ‘आवन जावन’ के लिए साथ आ रही है।

हाल ही में 15 जुलाई को कियारा ने दिया है बेटी को जन्म

यहां बता दें कि कियारा इस वक्त अपनी मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में 15 जुलाई को कियारा ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की ये खुशखबरी फैन्स से भी शेयर की। सिद्धार्थ और कियारा की ओर से शेयर किए गए नोट में लिखा था, ‘हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button