जल संसाधन मंत्री सिलावट ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से की मुलाकात

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से मंत्रालय में मुलाकात की। श्री सिलावट ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह ग्वालियर में आवश्यक सिविल निर्माण एवं रिनोवेशन कार्यों के लिए 1000 करोड रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने का प्रस्ताव दिया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शीघ्र ही इस कार्य की स्वीकृति का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह ग्वालियर में चिकित्सकीय भवनों की स्थिति एवं वर्तमान में मरीजों की संख्या के दृष्टिगत विस्तार की आवश्यकता है, जिसके लिए वृहद प्लान तैयार किया गया है। चिकित्सकीय भवनो की बिस्तर संख्या में वृद्धि के साथ ही लगभग डेढ़ हजार की क्षमता का सभागार भी निर्मित किया जाना आवश्यक है। जया रोग अस्पताल के पुराने मुख्य भवन एवं परिसर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता भी है।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह ग्वालियर अविभाजित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है, जो कि हमारे देश की स्वतंत्रता से पूर्व का है। यह चिकित्सा महाविद्यालय लगभग 80 वर्ष का होने जा रहा है। यह 60 एमबीबीएस विद्यार्थियों के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें वर्तमान में 200 एमबीबीएस छात्र-छात्राएं, 178 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं, 17 सुपर स्पेशलिटी छात्र-छात्राएं एवं 120 से अधिक नर्सिंग छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इसके अतिरिक्त 400 से अधिक चिकित्सा शिक्षक, 900 से अधिक नर्सिंग स्टाफ एवं 800 से अधिक अन्य कर्मचारी कार्यरत है।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर चिकित्सा अधोसंरचना एवं चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का आभार भी माना और आशा व्यक्ति की कि भविष्य में भी इसी गति से कार्य होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button