शाबाश टीम इंडिया… भारत की जीत पर विराट कोहली ने खोला दिल, भावुक पोस्ट में जेमिमा रोड्रिग्स पर क्या लिखा?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने खासकर जेमिमा रोड्रिग्स के मैच जिताऊ प्रदर्शन को शानदार बताया। यह जीत महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में मिली, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 339 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए हराया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज था। जेमिमा ने 127 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई।
भारतीय टीम की बड़ी जीत
गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया। भारत ने 339 रनों का लक्ष्य नौ गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों पर 127 रन की शानदार और संयमित पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हरमनप्रीत कौर की टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी।
टीम इंडिया की बड़ी जीत
यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में बहुत हावी रही थी। एलीसा हीली की अगुवाई वाली इस टीम ने 2017 के सेमीफाइनल के बाद से विश्व कप में कोई मैच नहीं हारा था। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था जब उन्होंने 331 रन चेज किए थे। लीग चरण में भारत को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से लगातार तीन हार मिली थीं। लेकिन, भारी दबाव में जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलकर भारत को तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया।
जेमिमा की शानदार पारी
जेमिमा का शतक जो वनडे में उनका तीसरा और विश्व कप में पहला शतक था, भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नींव बना। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन, 88 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और वर्ल्ड कप के दो संस्करणों में उनकी 15 मैचों की अजेय लय को समाप्त कर दिया। 339 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद अपना संयम बनाए रखा। जेमिमा ने परिपक्वता के साथ पारी को संभाला।
 
				




