वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप टीम में नहीं दी जगह, स्टार बल्लेबाज ने दिए संन्यास का संकेत

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस को टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली है। विश्व कप की शुरुआथ 7 फरवरी से हो रही है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के अलावा एविन लुईस को जगह नहीं मिली। जोसेफ को चोट की वजह से बाहर किया गया जबकि लुईस टीम से ड्रॉप किए गए हैं।
लुईस ने इंस्टाग्राम पर डाली स्टोरी
एविन लुईस टी20 विश्व कप टीम में न चुने जाने से बहुत निराश दिखे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का इशारा किया। लुईस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरे 10 सालों में मेरा साथ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे जाने का समय आ गया है… बने रहें।’





