सोना-चांदी के बारे में क्या कहा है बाबा वेंगा ने? कीमत को लेकर इशारा किस तरफ

नई दिल्ली: साल 2025 में सोना और चांदी ने रेकॉर्ड बना दिया है। सोना अभी तक करीब 80 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं चांदी में भी 170 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। लोगों की नजर अब साल 2026 पर है। क्या साल 2026 में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी आएगी या फिर कीमतें गिरेंगी। वहीं दूसरी ओर बाबा वेंगा ( Baba Vanga ) ने भी साल 2026 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों पर असर दिखाई दे सकता है

क्या हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2026 बदलाव का साल होगा। इस साल पुरानी ताकतें खत्म हो जाएंगी और नई ताकतें उभरेंगी। ऐसा माना जाता है कि 2026 में दुनिया की सत्ता का केंद्र एशिया में चला जाएगा और चीन दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य और आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा। बाबा वेंगा ने 2026 के लिए एक और भविष्यवाणी की है कि एक बड़ी लड़ाई होगी, जिसे वे एक विश्वव्यापी संघर्ष मानती हैं। इस बात से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि क्या उनकी भविष्यवाणियां सचमुच की हैं या सिर्फ प्रतीकात्मक।

भू-राजनीतिक स्थिति में बदलाव

बाबा वेंगा के अनुसार ताइवान, दक्षिण चीन सागर और भारत-चीन सीमा पर बड़ी मुश्किलें आने वाली हैं। नई गठबंधन और क्षेत्रीय विस्तारवाद ने वैश्विक व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में तनाव बढ़ सकता है और भू-राजनीतिक स्थिति बदल सकती है। उनकी भविष्यवाणियों में चीन द्वारा ताइवान पर नियंत्रण और रूस तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सीधी टकराव का भी जिक्र है।

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने साल 2026 में बड़े भू-राजनीतिक झटके लगने के बारे में भी भविष्यवाणी की है। कहा जाता है कि उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत देखी थी, जिसमें उन्होंने प्रमुख वैश्विक शक्तियों के बीच एक बड़े पैमाने पर सैन्य संघर्ष का वर्णन किया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि यह संघर्ष सीमाओं के पार फैलेगा, जिससे लंबे समय तक राजनीतिक अशांति और अंतरराष्ट्रीय तनाव में भारी वृद्धि होगी।

सोने-चांदी की कीमत पर क्या असर?

बाबा वेंगा ने सोने और चांदी की कीमत को लेकर कोई सीधी भविष्यवाणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने दुनिया में उथल-पुथल के बारे में जो कहा है, उससे सोने-चांदी की कीमत पर असर दिखाई देगा। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सही साबित होती है और वर्ल्ड वॉर 3 होता है तो इससे सोने और चांदी की कीमत और बढ़ जाएगी। क्योंकि जब-जब वैश्विक तनाव बढ़ता है, लोग सोना और चांदी जैसी सुरक्षित एसेट्स में निवेश करना शुरू कर देते हैं। इससे सोना और चांदी की मांग बढ़ जाती है, जो कीमत को बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button