जब आखिरी बार महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी भिड़ंत तो क्या हुआ था? देखें भारत का पूरा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने से भारत सिर्फ 2 कदम दूर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में आज यानी 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रह है। फैंस को भारतीय टीम से इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी। आइये, मैच से पहले जानते हैं कि आखिर भारतीय टीम का महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसा रिकॉर्ड है।

महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम अब तक 4 बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। इसमें से 2 में उन्हें जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में 2017 में पहुंची थी, उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से ही था। भारत ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी थी। भारत 36 रन से वो मुकाबला जीत गया था। भारत ने 281 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था और इसके बाद उन्हें 245 रन पर ऑल आउट कर दिया था।

2005 में भारत का महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 204 रन बोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को 164 रन पर ऑल आउट कर दिया और 40 रन से मैच अपने नाम कर लिया।2000 के महिला वर्ल्ड कप में भी भारत का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से ही हुआ था। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। यह टारगेट कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत गई।

महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत का रिकॉर्ड

  • 1996, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 19 रन से जीता
  • 2000, भारत बनाम न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता
  • 2005, भारत बनाम न्यूजीलैंड- भारत 40 रन से जीता
  • 2017, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 36 रन से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button