हमास की कैद में रहे एकमात्र हिन्दू नेपाल के विपिन जोशी के साथ क्या हुआ? जान पर खेलकर फेंका था आतंकियों का ग्रेनेड

तेल अवीव/काठमांडू: गाजा में इजरायल के साथ शांति समझौते के बाद हमास ने सभी बंधकों को रिहा कर दिया है। लेकिन रिहा हुए बंधकों में विपिन जोशी कहीं नहीं थी। बेटे को रिहा हुए बंधकों में नहीं देखकर नेपाल के रहने वाले उनके माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिछले दो सालों से वो उम्मीद लगाकर बैठे थे कि एक ना एक दिन उनका बेटा वापस घर आ जाएगा, लेकिन अब हमास ने विपिन जोशी की मौत की बात करते हुए उनका शव सौंपने की बात कही है। बीबीसी और अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, विपिन जोशी का शव आज हमास, इजरायल को सौंपेगा। उसके बाद उनके शव को नेपाल लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

हैरानी की बात ये है कि पिछले महीने ही हमास ने इजरायली बंधकों की जो तस्वीरें जारी की थी, उनमें विपिन जोशी की तस्वीर भी थी। इसीलिए सवाल उठ रहे हैं कि अगर वो 21 सितंबर तक जिंदा थे, तो फिर अचानक उनकी मौत कैसे हो गई? आखिर हमास ने एकमात्र हिन्दू बंधक की हत्या क्यों कर दी, जिसका इजरायल-हमास युद्ध से कोई लेनादेना भी नहीं था और वो सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी और देश नेपाल का रहने वाला था।

विपिन जोशी के साथ आखिर क्या हुआ, कोई बताएगा?
आपको बता दें कि हमास ने जब 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था, तो उसमें नेपाल के 10 नागरिकों की भी हत्या कर दी गई थी। विपिन जोशी को अलुमिम किबुत्ज़ से बंधक बनाया गया था, जहां वो काम कर रहे थे। विपिन जोशी के हमास की कैद में जाने के बाद से ही नेपाल में उनके परिवार ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कोशिशें करनी शुरू कर दी थी। अगस्त महीने में विपिन की मां पद्मा और उनकी 17 साल की बहन पुष्पास इजरायल भी गई थीं। जहां वो तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर पर आयोजित बंधकों को रिहा करने के लिए आयोजित की गई रैलियों में शामिल हुईं थीं। लेकिन अब जबकि उनकी मौत हो चुकी है तो कोई ये नहीं बता रहा है कि आखिर पिछले 20-25 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि विपिन जोशी की हत्या कर दी गई? हमास ने विपिन जोशी की हत्या की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है।

विपिन जोशी ने हमास के हमले के दिन 7 अक्टूबर 2023 को काफी बहादुरी दिखाई थी और अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कई लोगों की जान बचाई थी। उनके साथ काम करने वाले नेपाली छात्रों के मुताबिक, जब हमास ने कृषि फॉर्म पर हमला किया था, तो विपिन ने अपने साथियों को बचाने के लिए एक ग्रेनेड उठाकर वापस फेंक दिया था। इसके बाद उन्हें हमास लड़ाके पकड़कर ले गए। हमास के कब्जे से कई वीडियो सामने आए, जिसमें एक वीडियो में विपिन को गाजा के अस्पताल में देखा गया था। जबकि एक और वीडियो, जो हमास की तरफ से जारी किया गया था, उसमें वो अपना परिचय देते नजर आ रहे थे। इन वीडियो से उम्मीद जगी थी कि वह जिंदा हैं। विपिन जोशी की मां पद्मा जोशी और बहन पुष्पा जब अगस्त में इजरायल गई थीं तो विपिन की मां ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर रोते हुए हमास से विपिन की सुरक्षित वापसी की गुजारिश भी की थी। लेकिन फिर भी हमास ने विपिन को मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button