बांग्लादेश का तीस्ता प्लान क्या है जिसे एक्सपर्ट बता रहे भारत के लिए बड़ा खतरा, चिकेन नेक तक पहुंच जाएगा चीन, यूनुस की चाल

ढाका: भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी के पानी का मुद्दा एक बार फिर सिर उठा रहा है। इसमें चीन की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जा रही है, जो तीस्ता मास्टर प्लान के तहत इस पर नजर बनाए हुए है। इस बीच बांग्लादेश में चीन समर्थित तीस्ता मास्टर प्लान को लागू करने की मांग उठने लगी है। बीते सप्ताह ही इसके तत्काल कार्यान्यवन के लिए चटगांव विश्वविद्यालय में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। चीन से सहायता प्राप्त इस मास्टर प्लान को ढाका में भारत के साथ लंबे समय से रुकी हुई जल बंटवारा संधि के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस प्लान को लेकर भारत की अपनी चिंताएं हैं।

विशेषज्ञों ने भारत के लिए अहम चिंता सिलीगुड़ी कॉरिडोर से इसकी नजदीकी बताया है, जिसे चिकेन नेक कॉरिडोर भी कहा जाता है। यह एक संकरी पट्टी है जो पूर्वोत्तर भारत को देश से बाकी हिस्सों से जोड़ती है। तीस्ता नदी सिक्किम से निकलती है और पश्चिम बंगाल से होकर बहते हुए बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र (जमुना) में मिल जाती है।

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान में 1996 का गंगा जल बंटवारा समझौता सक्रिय है। यह समझौता साल 2026 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में ढाका का एकतरफा कदम भारत की जल सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग को प्रभावित कर सकते हैं। ढाका का आरोप है कि भारत सूखे के मौसम में पानी रोकता है जबकि मानसून के दौरान इसे छोड़ता है, जिससे बाढ़ का खतरा होता है

चीन के साथ मिलकर यूनुस की चाल

इसी साल मार्च में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने चीन से तीस्ता नदी के प्रबंधन के लिए 50 वर्षीय योजना का अनुरोध किया था। चीनी कंपनियों इस परियोजना में भाग लेने के लिए तैयार हैं, ढाका ने पहले चरण के लिए 6700 करोड़ टका की मांग की है। बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया है। बांग्लादेश की योजना एक विशाल बांध बनाने की है, जहां पानी रोका जा सके जिससे सूखे के मौसम के दौरान भारत पर निर्भरता कम की जा सके।

तीस्ता जल विवाद क्या है?

बांग्लादेश खेती और दैनिक उपयोग के लिए तीस्ता नदी से पर्याप्त पानी चाहता है, जबकि भारत विशेष रूप से पश्चिम बंगाल सूखे के महीनों में जल की कमी को लेकर चिंता व्यक्त करता है। भारत और बांग्लादेश दशकों से इसके लिए बातचीत करते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। पश्चिम बंगाल की आपत्तियों के कारण बार-बार इसकी प्रगति बाधित होती रही है।

मास्टर प्लान को लेकर भारत की चिंता

तीस्ता मास्टर प्लान चिकेन नेक क्षेत्र के करीब स्थित है। इसके अलावा भारत लालमोनिरहाट एयरबेस के पास संभावित चीनी उपस्थिति को लेकर भी चिंतित है। हालांकि, बांग्लादेश की सेना का दावा है कि यह सुविधा केवल राष्ट्रीय उद्देश्यों और विमानन ट्रेनिंग के लिए है।

रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि चीन की भागीदारी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, सैन्य गतिविधियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की निगरानी का मौका दे सकती है। भारत को चिकेन नेक कॉरिडोर के पास परियोजना स्थल पर चीनी कर्मियों की मौजूदगी का डर है। इसके अलावा चीनी भागीदारी के साथ लालमोनिरहाट एयरबेस को सक्रिय करने से भारतीय सेना और प्रतिष्ठानों पर हवाई क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button