यह कैसी लिस्ट है जिसमें भारत को नहीं मिली जगह, अमेरिका की भी है हालत पतली, चीन है सरताज

नई दिल्ली: भारत के पास दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन देश में भी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क की शुरुआत भी नहीं हुई है। देश में बुलेट ट्रेन का पहला कॉरिडोर मुंबई से अहमदाबाद के बीच बनाया जा रहा है। इसे शुरू होने में अभी समय लगेगा। दूसरी ओर चीन में 45,000 किमी हाई स्पीड रेल नेटवर्क तैयार हो चुका है। दूर-दूर तक कोई उसके मुकाबले में नहीं है। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवेज के मुताबिक कम से कम 200 किमी प्रति घंटे से चलने वाली ट्रेन को हाई-स्पीड ट्रेन कहा जाता है। भारत में वंदे भारत की स्पीड 180 किमी है लेकिन इसे बहुत कम स्पीड पर चलाया जा रहा है। हाई स्पीड रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका भी दुनिया के कई देशों से पीछे है।
चीन के बाद सबसे बड़ा हाई स्पीड रेल नेटवर्क स्पेन में है। यह यूरोपीय देश अब तक 3,966 किमी हाई स्पीड रेल नेटवर्क तैयार कर चुका है। जापान में यह 3,096 किमी है। फ्रांस (2,800 किमी), यूके (2,214 किमी), जर्मनी (1,658 किमी), फिनलैंड (1,120 किमी), इटली (1,117 किमी) और साउथ कोरिया (877 किमी) टॉप 10 हाई स्पीड रेल नेटवर्क वाले देशों में शामिल हैं। इसके बाद स्वीडन (860 किमी), ग्रीस (672 किमी), रूस (650 किमी), तुर्की (627 किमी) और पुर्तगाल (610 किमी) का नंबर है।