कई स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप का हो गया है सपोर्ट बंद

नई दिल्ली

वॉट्सऐप न चलने को लेकर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा घटना हो रही है, तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप क्यों नहीं चल रहा है। बता दें कि वॉट्सऐप न चलने की घटना कुछ लोगों के स्मार्टफोन में आ रही है। इसके पीछे वॉट्सऐप सपोर्ट बंद होना है। दरअसल मेट ओन्ड वॉट्सऐप ने कुछ हैंडसेट में 24 अक्टूबर 2023 के बाद अपना सपोर्ट बंद कर दिया है, जिससे फोन में वॉट्सऐप नहीं चल रहा है।

किन स्मार्टफोन में नहीं चल रहा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप सपोर्ट को एंड्रॉइड 5.0 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं दिया जा रहा है।
ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करने के लिए अपनी डिवाइस की सेटिंग उसके बाद About ऑप्शन में जाना होगा।

वही अगर आपके पास iOS 12 और उससे पुराने वर्जन का iphone हैं, या फिर KaiOS 2.5 और उसका पुराना वर्जन हैं, तो JioPhone और JioPhone 2 में वॉट्सऐप नहीं चलेगा। अगर इन वर्जन वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चल भी रहा हैं, तो वो सेफ्टी के लिहाज से काफी खतरनाक होगा।

क्या करना होगा
अगर आपके पास पुराने वर्जन वाला एंड्राइड या फिर आईओएस स्मार्टफोन हैं, तो आपको अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। या फिर दूसरा ऑप्शन होगा कि फोन ही नया खरीद लें।

क्यों बंद किया गया सपोर्ट
यह एक रूटीन कार्यक्रम है, जिससे डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर शिफ्ट किया जा सके। मतलब साफ है कि जब पुराने वर्जन का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा, तो नए पर शिफ्ट होना होगा, जो कि ज्यादा सिक्योर होगा।

इन स्मार्टफोन पर होगा असर
Samsung Galaxy S2
Nexus 7
iPhone 5
iPhone 5c
Archos 53 Platinum
Grand S Flex ZTE
Grand X Quad V987 ZTE
HTC Desire 500
Huawei Ascend D
Huawei Ascend D1
HTC One
Sony Xperia Z
LG Optimus G Pro
Samsung Galaxy Nexus
HTC Sensation
Motorola Droid Razr
Sony Xperia S2
Motorola Xoom
Samsung Galaxy Tab 10.1
Asus Eee Pad Transformer
Acer Iconia Tab A5003
Samsung Galaxy S
HTC Desire HD
LG Optimus 2X
Sony Experia Arc 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button