अर्चना पूरन सिंह ने दिवाली की सफाई में नहीं की मदद तो बेटे ने मारा ताना, थमाई झाड़ू- काम पर भी बैठी रहती हो

दिवाली का त्योहार नजदीक है और हर कोई इसकी तैयारियों में जुटा है। अर्चना पूरन सिंह तो अपने मड आइलैंड वाले बंगले को रेनोवेट करवा रही हैं और सफाई भी चल रही है। लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने दिखाया कि उनके घर में साफ-सफाई का कार्यक्रम चल रहा है। हालांकि, इसमें खुद उन्होंने कोई मदद नहीं की और सोफे पर बैठी थीं। वहीं पति परमीत सेठी और दोनों बेटे झाड़ू लिए सफाई कर रहे थे। यह देख जहां बेटे आयुष्मान ने अर्चना को ताना मारा तो वहीं गिफ्ट में झाड़ू को फूल बनाकर दे दिया। यह देख अर्चना के होश उड़ गए।
बेटे आयुष्मान ने अर्चना को दी झाड़ू, रह गईं हैरान
घर की साफ-सफाई करते वक्त अर्चना, परमीत और उनके बेटे खूब मस्ती कर रहे थे। वो एक-दूसरे पर जोक्स क्रैक कर रहे थे। इसी बीच आयुष्मान ने मॉम अर्चना को झाड़ दी, जिससे वह हैरान रह गईं और बोलीं, ‘बस यही देगा तू अपनी मां को?’ इसके बाद अर्चना सोफे पर बैठ गईं और बोलीं, ‘आज तीनों लड़के काम कर रहे हैं, और मैं बैठी हूं।’
अर्चना पर कसा तंज- काम पर जाती तो वहां भी बैठती हो
यह सुनते ही आयुष्मान ने अर्चना पूरन सिंह पर तंज कसा और कहा, ‘आप काम पर जाती हो तो भी बैठती हो।’ आयुष्मान ने यहां कपिल शर्मा के शो में अर्चना के गेस्ट जज बनकर बैठने पर तंज कसा। इसके बाद परमीत सेठी ने एक ऐसा जोक सुनाया कि आर्यमन के मुंह से पानी ही निकल गया। वह पानी पी रहे थे। इसके बाद पूरे परिवार ने अर्चना की बहन के साथ मिलकर बेसन के लड्डू बनाए। उन लड्डुओं को फिर उन्होंने पैक किया और अनाथालय जाने के लिए निकल पड़े। उन्होंने बच्चों के साथ प्री-दिवाली इवेंट सेलिब्रेट किया।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत का करियर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अर्चना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में नजर आई थीं। इसके अलावा वह फिल्म ‘नादानियां’ में दिखीं। वहीं, परमीत सेठी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में थे, पर इसे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी।