कृष्णा अभिषेक संग झगड़े पर कीकू शारदा से पूछा सवाल, तो मिला यह जवाब, वायरल वीडियो में लड़ते दिखे थे दोनों

ऐसा लगता है कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ ठीक नहीं है। हाल ही कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की लड़ाई का वीडियो सामने आया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। कीकू ने भी इस पर रिएक्ट करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कृष्णा अभिषेक संग मनमुटाव या इस झगड़े के वीडियो पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

सामने आए वीडियो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक दोनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रैक्टिस शेड्यूल के लिए झगड़ते दिखे, जबकि शो का क्रू उन्हें शांत करवा रहा था। कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई देख फैंस को झटका लगा। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे ‘पीआर स्टंट’ बताया। यूजर्स यह भी बोले कि कृष्णा और कीकू शारदा ने प्रैंक किया है, और उनकी कोई लड़ाई नहीं हुई है। झगड़े की असल वजह तो सामने नहीं आई है, पर वायरल वीडियो में एक क्रू मेंबर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपका जब कॉल आया मैंने आपको बोला पर इनका जब कॉल आया मैंने इनको भी बोला हुआ था।

कीकू शारदा का झगड़े पर कुछ भी बोलने से इनकार

वहीं, कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक संग झगड़े के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा से संपर्क किया गया और लड़ाई के बारे में पूछा गया। जहां कृष्णा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, वहीं कीकू शारदा ने कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया।

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जुगलबंदी

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जुगलबंदी को बेहद पसंद किया जाता है। वो कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अलग-अलग किरदारों में साथ नजर आते हैं। कभी वो धरम और सनी बनकर आते हैं, तो कभी एयरपोर्ट की सिक्योरिटी अफसर- मोना और सोना बनकर आते हैं, पर दोनों की लड़ाई का जो वीडियो सामने आया, उसने सनसनी मचा दी।

कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का क्यों हुआ झगड़ा? क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में कीकू शारदा कह रहे हैं, ‘मैं टाइम पास कर रहा हूं?’ इस पर कृष्णा अभिषेक नाराज होकर बोलते हैं, ‘तो ठीक है फिर, आप करलो। मेरेको कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।’ यह सुनकर कीकू शारदा कहते हैं, ‘बात वो नहीं है। बात ये है कि अगर मुझे बुलाया गया है तो अपना खत्म कर लूं ना पहले।’ कृष्णा ने फिर कीकू से कहा, ‘भाई मैं आपसे प्यार करता हूं और बहुत इज्जत करता हूं। मैं आप पर अपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहता।’ तब कीकू ने कहा, ‘रेज़ वॉइस का बात नहीं है। आप इसको गलत तरीके से लेके जा रहे हो।’

यूजर्स ने बताया ‘स्क्रिप्टेड’ और शो हिट कराने की टेक्नीक

कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के इस वीडियो को देख यूजर्स ने इसे शो हिट कराने की निंजा टेक्नीक बताया। कुछ ने कहा कि ये सब स्क्रिप्टेड है। वहीं, इस वीडियो में कपिल शर्मा कहीं नजर नहीं आए। देखना यह होगा कि इस लड़ाई का असली सच क्या और कब सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button