War 2 का ट्रेलर आया तो Tiger Shroff हुए ट्रेंड, फैंस बोले- खालिद रहमानी के बिना… अयान मुखर्जी की हुई तारीफ

6 साल पहले जब सिद्धार्थ आनंद ने यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर’ फिल्म बनाई थी तो ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ को चुना था। फिल्म में टाइगर डबल रोल में थे। वो कबीर (ऋतिक) के शिष्य कैप्टन खालिद रहमानी बने थे और प्लास्टिक सर्जरी के बाद कैप्टन सौरभ पाटिल का रोल भी निभाया था। आज 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया तो एक सीन में खालिद की फोटो भर नजर आई, जिसे कबीर निहार रहे थे। ये मोमेंट फैंस के दिलों पिघला गया। अब ट्विटर पर #TigerShroff ट्रेंड हो रहा है।
‘वॉर 2’ का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। इससे पहले उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र 2’ बनाई थी, जो सुपर डूपर हिट रही थी। खैर। ‘वॉर 2’ में इस बार ऋतिक के सामने साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को लाया गया है। हीरोइन भी वाणी कपूर नहीं हैं। उनकी जगह कियारा आडवाणी ने ली है।
‘वॉर 2’ में टाइगर को मिस कर रहे हैं फैंस
‘वॉर 2’ के ट्रेलर के बाद X पर टाइगर श्रॉफ ट्रेंड हो रहे हैं। फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि उनके बिना फिल्म अधूरी है तो किसी को कबीर के साथ खालिद की जोड़ी ही बेस्ट लग रही है। किसी ने टाइगर की तुलना जूनियर एनटीआर से की। वहीं, कुछ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की तारीफ भी कर रहे हैं, क्योंकि वो खालिद को भूले नहीं और ट्रेलर में उन्हें जगह दी
14 अगस्त को 3 भाषाओं में रिलीज होगी ‘वॉर 2’
बात करें ‘वॉर 2’ की तो इसमें आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी होंगे। फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ये हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी।