जब 20 साल पहले वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने मिलकर पाकिस्तान का तेल निकाल दिया, 4 रन से बच गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज ही के दिन साल 2006 में क्रिकेट जगत एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच रनों के सैलाब में तब्दील हो गया। इस मैच को इतिहास के सबसे सपाट और उबाऊ टेस्ट मैचों में गिना जाता है, लेकिन चौथे दिन की शाम ने इसमें जान फूंक दी थी।

सहवाग द्रविड़ का हमला

पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में घोषित 679 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के सबसे गौरवशाली रिकॉर्ड्स में से एक—पंकज रॉय और वीनू मंकड की 413 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप—को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे। यह रिकॉर्ड पिछले 50 सालों से अटूट था, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सहवाग और द्रविड़ 403 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके थे और विश्व रिकॉर्ड से महज 11 रन दूर थे।

बच गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि, पांचवें दिन की सुबह नियति और कुदरत ने खेल का रुख ही बदल दिया। लाहौर के घने कोहरे के कारण आखिरी दिन का अधिकांश खेल धुल गया और पूरे दिन में केवल 14 गेंदें ही फेंकी जा सकीं। इसी संक्षिप्त अंतराल में किस्मत ने भारत को दगा दे दिया। टीम का स्कोर जब 410 रन पहुंचा, तभी वीरेंद्र सहवाग 254 रनों की अपनी आक्रामक पारी खेलकर आउट हो गए। भारत विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 रन और उसकी बराबरी करने से 3 रन पीछे रह गया। सहवाग ने अपनी इस पारी में 47 चौके और एक छक्का जड़ा था, जबकि दूसरे छोर पर राहुल द्रविड़ 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button