ट्रंप ईरान के खिलाफ हमले में शामिल होने पर कब लेंगे फैसला, वॉइट हाउस ने किया खुलासा, जानें शिया देश के पास कितना वक्त

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर यह तय करेंगे कि ईरान के खिलाफ चल रहे इजरायली अभियान शामिल होना है या नहीं। वॉइट हाउस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। वॉइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन ने लेविट ने ट्रंप का एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया कि ‘इस तथ्य के आधार पर कि निकट भविष्य में ईरान के साथ ठोस वार्ता होने की संभावना है या नहीं भी हो सकती है- मैं अगले दो सप्ताह के भीतर इस बारे में निर्णय लूंगा कि मुझे इसमें शामिल होना है या नहीं।’ इसके पहले बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि कोई नहीं जानता कि वह क्या करेंगे।
ईरान के साथ कूटनीति के लिए दो सप्ताह
लेविट द्वारा पढ़े गए ट्रंप के बयान से संकेत मिलता है कि ईरान के यूरेनियम संवर्धन और परमाणु हथियारों से संबंधित गतिविधियों को रोकने के लिए डिप्लोमेसी के लिए दो सप्ताह का समय मिल गया है। लेविट ने पुष्टि की इजरायल के हमलों के बावजूद अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर बातचीत जारी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ कई बार फोन पर बात की थी।