कौन हैं सिमर भाटिया, जो ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, अक्षय कुमार से है कनेक्शन, मां ने की है दो शादियां

अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो ‘इक्कीस’ फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। अपने मामू के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने निकल पड़ी हैं। अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपनी भांजी पर गर्व जताया है।

अक्षय कुमार ने अपनी भांजी सिमर भाटिया के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सिमर को श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में देखा जाएगा। ये उनकी पहली फिल्म होगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।

अक्षय ने कहा- मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही…

अक्षय लिखते हैं, ‘मेरी छोटी बेटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही… तुम्हारे लिविंग रूम परफॉर्मेंस से लेकर #Ikkis में बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से फूला नहीं समा रहा है सिमर भाटिया।’

अमिताभ बच्चन के नाती की भी तारीफ

अक्षय ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने लिखा, ‘और अगस्त्य, क्या स्क्रीन प्रेजेंस है! पूरी टीम की ढेर सारी सफलता की कामना करता हूं।’

सिमर ने मामू को दिया जवाब

सिमर ने अपने मामा को जवाब देते हुए रिप्लाई किया, ‘हमेशा के लिए तुम्हारी छोटी सिमी। हर चीज के लिए शुक्रिया। आई लव यू।’

मामी ने भी खूब उड़ेला प्यार

उधर, सिमर की मामी ट्विंकल खन्ना ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। वो लिखती हैं, ‘हमारी सिमर अब दुनिया की हो गई है। कितनी ताजगी भरी और नैचुरल। शाबाश, मेरी टैलेंटेड बच्ची।’ सिमर ने रिप्लाई किया, ‘इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे तो बस आशीर्वाद मिल गया।’

कौन हैं सिमर भाटिया?

सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। फिल्म निर्माता अलका ने साल 1997 में वैभव कपूर से शादी की। दोनों ने पहले बच्चे का वेलकम किया। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। 2012 में अलका ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की।

मेकर्स ने वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें अगस्त्य सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और अनकही कहानी को दिखाता है। वो युद्ध के समय सिर्फ 21 साल के थे। मेकर्स ने कहा, ‘वो इक्कीस का था और इक्कीस का ही रहेगा।’
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अरुण के पिता के किरदार में देखा जाएगा। जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म इसे पेश कर रहे हैं। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button