कौन बनेगा ऐपल का नया ‘कुक’? आईफोन बनाने वाली कंपनी ने शुरू की नए सीईओ की तलाश

नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक अगले साल पद छोड़ने जा रहे हैं। इनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी की योजना पर काम तेज कर दिया है। कुक साल 2011 में कंपनी के सीईओ बने थे जब कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था। स्टीव जॉब्स ने ही एक गैरेज में इस टेक कंपनी की शुरुआत की थी।
अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि कंपनी के बोर्ड और सीनियर एग्जीक्यूटिव्स ने टिम कुक के उत्तराधिकारियों की खोज तेज कर दी है। हालांकि कंपनी के अगले साल जनवरी के अंत में अपनी अगली कमाई रिपोर्ट से पहले नए सीईओ का नाम घोषित करने की संभावना नहीं है। कंपनी के हार्डवेयर इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस को कुक के उत्तराधिकारी की होड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
ऐपल का मार्केट कैप
ऐपल को स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने मिलकर शुरू किया था। उनके साथ एक और को-फाउंडर रोनाल्ड वेन भी थे। लेकिन वेन कुछ ही दिन बाद निकल गए थे। आज ऐपल दुनिया की दूसरी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.20% गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही उसका मार्केट कैप 4.025 ट्रिलियन डॉलर रह गया। एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया 4.630 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है।





