क्यों अर्शदीप सिंह और मोर्ने मोर्कल के बीच हुआ WWE वाली फाइट? सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी चल रही है। इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस ट्रॉफी के बीच, भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ मजेदार पल देखने को मिले। युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ मस्ती करते दिखे। बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें मोर्कल, अर्शदीप और आकाश के साथ WWE-स्टाइल में रेसलिंग करते नजर आ रहे हैं।
क्यों WWE स्टाइल में फाइट कर रहे थे मोर्ने और अर्शदीप
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने भी अपने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में अर्शदीप सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि ये तीनों WWE स्टाइल में भला रेसलिंग क्यों कर रहे थे। अर्शदीप सिंह ने बताया है कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रैक्टिस सेशन खत्म करने का यह एक नया तरीखा खोचा है। अर्शदीप सिंह ने बताया कि मोर्ने मोर्कल ने उन्हें कहा था कि हर दिन जैसे ही प्रैक्टिस सेशन खत्म हो जाए वह उन्हें पिन आउट करेंगे और उसके बाद कोई प्रैक्टिस नहीं होगा।