‘रामायण’ में रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन ने क्यों किया था इनकार, एक्टर ने खुद बताई है ये बड़ी वजह

जब नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर खबरें पता लगीं तो इसके कास्ट को लेकर फैन्स में अलग ही उत्साह दिखा। वो जायज भी था क्योंकि 38 साल पहले दूरदर्शन पर आए धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ के सभी किरदार आज तक हर किसी के मन में बसे हैं। ऐसे में आज के समय में फिल्मी या किसी टीवी कलाकारों के लिए मन में बसे उन पुराने चेहरों को हटाकर नया कर पाना बेहद मुश्किल है। उसमें भी तब जबकि हाल ही में ‘आदिपुरुष’ के जरिए भी एक असफल कोशिश की जा चुकी है है। खैर, इतना बड़ा जोखिम लेते हुए पूरी हिम्मत के साथ मेकर्स ने पहले कहानी तैयार की और फिर किरदारों को चुनना शुरू किया। खबर है कि इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी ने रावण की भूमिका के लिए ऋतिक रोशन को चुना था, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया।

नितेश तिवारी की इस फिल्म ‘रामायण’ के लिए ऋतिक रोशन का नाम जब सामने आया तो फैन्स काफी खुश थे। भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के ऑपोजिट रावण के किरदार में ऋतिक को लेकर चर्चा भी खूब होने लगी। अपने तीखे अभिनय को लेकर ऋतिक को इस भूमिका के लिए लोग परफेक्ट मानने लगे थे।फिर खबर आई कि ऋतिक ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए।

ऋतिक ने आखिर ‘रामायण’ को क्यों किया इन्कार

ऋतिक ने ऐसा क्यो किया, इसपर ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित भी थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने कई ऐसे गंभीर किरदार निभाए ऋतिक अब फिर से विलन की भूमिका को दोहराना नहीं चाहते थे।

मेकर्स को थी एक नए रावण की तलाश

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक को लगा कि फैन्स अभी भी एक एक्टर के तौर पर ही उनसे जुड़ते हैं। नितेश तिवारी और प्रोडक्शन टीम के साथ कई बार चर्चा करने के बाद, ऋतिक ने ‘रामायण’ से खुद को अलग करने का फैसला किया। उनके बाहर निकलने के बाद, मेकर्स को एक नए रावण की तलाश करनी थी जो ऋतिक के आकर्षण से मेल खा सके। हालांकि, इसे खोजने में उन्हें उतना वक्त नहीं लगा और फिर इस रोल के लिए ‘केजीएफ’ सुपरस्टार यश को फाइनल किया गया।

‘रामायण’ की पहली आज 3 जुलाई रिलीज

यश ने भी इस रोल में अपना इंटरेस्ट दिखाया और इस रोल के लिए हां कह दिया। ‘रामायण’ की पहली आज 3 जुलाई को ऑफिशियली दिखाई गई है और फैन्स इस महाकाव्य को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं। ‘रामायण’ की इस पहली झलक देखकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। ‘रामायण’ को दो भागों में शूट किया जा रहा है और पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button