राजस्थान रॉयल्स से क्यों अलग होना चाहते हैं संजू सैमसन? आकाश चोपड़ा ने नया एंगल बता दिया

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फ्रेंचाइजी छोड़ने का मूड बना चुके हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी को ट्रेड या रिलीज करने को कहा है। आईपीएल 2025 के दौरान ही खबरें आ रही थीं कि फ्रेंचाइजी और संजू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कयास लगाए हैं कि वैभव सूर्यवंशी की वजह से संजू राजस्थान से अलग हो रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

आईपीएल 2025 से पहले तक संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की पहली पसंद थे। आकाश चोपड़ा ने इसपर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहेंगे? यह दिलचस्प है क्योंकि जब पिछली मेगा नीलामी हुई तो उन्होंने जोस बटलर को जाने दिया। मुझे लगा कि उन्होंने जोस बटलर को इसलिए जाने दिया क्योंकि यशस्वी आ गए थे और संजू ओपनिंग करना चाहते थे। संजू और राजस्थान रॉयल्स के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी।’

वैभव की वजह से समीकरण बदले

आकाश चोपड़ा का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के आने से टीम का समीकरण बदल गया होगा। चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे लगा कि खिलाड़ियों को रिटेन करने या रिलीज करने में संजू का बहुत बड़ा योगदान रहा होगा। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं है। वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं इसलिए दो सलामी बल्लेबाज पहले से ही तैयार हैं। आप ध्रुव जुरेल को भी ऊपर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं। इसलिए संजू छोड़ना चाहते हैं। अगर वह ऐसा सोच रहे हैं, तो यह संभव है। ये अटकलें हैं। मुझे नहीं पता कि उनके और राजस्थान के दिमाग में क्या है।

आईपीएल 2025 में सैमसन ने नौ पारियों में 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। वहीं, सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने सिर्फ सात पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button