अचानक क्यों ट्रेंड हो रहे Amaal Malik! फरहाना भट्ट ने फिर की दगाबाजी, लोग बोले- गड़े मुर्दे उखाड़ती है

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट हमेशा अपने बड़बोलेपन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो बिना सोचे कुछ भी बोलती हैं और डंके की चोट पर बात करती हैं। वहीं, बीते दिनों उनकी अमल मलिक के साथ दोस्ती हो गई थी। लेकिन अब उनकी दोस्ती पर फिर से सवाल उठाने वाला एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, सुबह से ही ट्विटर पर अमल मलिक का नाम ट्रेंड हो रहा है और इसका कारण हैं फरहाना भट्ट। आइए बताते हैं कैसे।

दरअसल, फरहाना भट्ट एक इवेंट में स्टेज पर बात कर रही थीं और बीच में किसी ने चिल्लाकर कहा, ‘फरहाना, अमल मलिक तू है कौन।’ इतना सुनते ही फरहाना हंस पड़ीं। ये देखकर लोगों का खून खौल गया है और वे कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अमल को दोस्त कहा था और अब उनपर ही हंस रही हैं।

फरहाना से नहीं मिले सलमान खान

फरहाना की दोतरफा पर्सनैलिटी को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, फरहाना भट्ट ने कहा है कि सीजन खत्म होने के बाद वह सलमान खान से नहीं मिलीं और उनसे किसी तरह की बातचीत भी नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘कोई मुलाकात नहीं हुआ। उन्होंने ग्रैंड फिनाले में विनर घोषित किया उसके बाद आज तक उनसे कोई बात नहीं हुआ कभी।’

सलमान खान पर क्या बोलीं फरहाना

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनसे मिलना चाहेंगी, तो फरहाना भट्ट ने कहा कि अगर वह मिलना भी चाहें, तो भी वह उनसे नहीं मिलेंगे। फरहाना ने आगे बताया, ‘पूरे सीजन में वह मुझसे नाराज रहे हैं, तो शायद उन्हें मेरी पर्सनैलिटी अच्छी नहीं लगी। वैसे भी फरहाना भट्ट कभी गलत नहीं हो सकतीं, पर शायद उन्हें मेरी काफी चीजें बुरी लगती होंगी।’

‘बिग बॉस 19’ का विनर और कंटेस्टेंट्स

रियलिटी शो की बात करें तो, बिग बॉस सीजन 19 एक्टर गौरव खन्ना ने जीता था। फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे पहले और दूसरे रनरअप रहे, जबकि तान्या मित्तल और अमल मलिक टॉप- 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे। बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को हुआ था, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स शामिल थे, जिनमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहा चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button