बाप रे! फ्लाइट से ज्यादा महंगा किराया प्राइवेट एसी बस का, दिवाली पर घर जाने वाले बोले- इससे तो अच्छा प्लेन

चेन्नई : दीपावली के त्योहार पर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए इस बार सफर बेहद महंगा साबित हो रहा है। तमिलनाडु में प्राइवेट ओमनी बस ऑपरेटरों ने जबरदस्त किराया वसूली शुरू कर दी है। मांग बढ़ने के चलते किराए लगभग दोगुने हो गए हैं, जिससे यात्रियों को मजबूरी में मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि राज्य परिवहन विभाग ने पहले ही ओवरचार्जिंग को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन चेन्नई से मदुरै, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर जैसे लोकप्रिय रूट्स पर टिकट की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं।
बड़ी ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर देखा गया है कि चेन्नई से मदुरै के लिए एकतरफा टिकट 4,500 रुपए तक पहुंच गया है, वहीं चेन्नई-तिरुचिरापल्ली और चेन्नई-कोयंबटूर रूट्स पर क्रमश: 3500 और 3000 रुपए तक किराया वसूला जा रहा है।
सरकार के तय रेट से कहीं ज्यादा वसूली
खास बात है कि चेन्नई-मदुरै के बीच फ्लाइट का किराया 4 हजार है। ऐसे में फ्लाइट के बराबर बस वालों के किराया वसूलने को लेकर बहस छिड़ गई है। बस वाले जो मनमाना किराया वसूल रहे हैं, वह राज्य सरकार और ओमनी बस एसोसिएशन के बीच 2022 में तय अधिकतम किराए से कहीं अधिक है। उस चार्ट के अनुसार, चेन्नई-तिरुचि के लिए 1,200 से 1,980 रुपए, चेन्नई-मदुरै के लिए 1,930 से 3,070 रुपए और चेन्नई-कोयंबटूर के लिए 1,730 से 2,880 रुपए तक किराया तय किया गया था।
परेशान लोग
लेकिन 17 से 23 अक्टूबर के बीच त्योहार की वजह से टिकट बुकिंग की होड़ मची हुई है, जिससे किराए तेजी से बढ़े हैं। मुद्दा यह भी है कि कई छोटे शहरों और तिरुचि जैसे बीच के स्टेशनों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अधिकतर बसें मदुरै या तिरुनेलवेली के लिए डायवर्ट की जा रही हैं। ऐसे में रास्ते में चढ़ने वाले यात्रियों से भी लंबी दूरी के हिसाब से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
ओवर चार्जिंग के खिलाफ एक्शन में सरकार
इस बीच, राज्य परिवहन विभाग ने बड़े शहरों (जैसे मदुरै, तिरुचि और कोयंबटूर) के टोल प्लाज़ा और एंट्री पॉइंट्स पर जांच अभियान शुरू कर दिया है। विशेष निगरानी दलों को ओवरचार्जिंग और सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने बताया कि अब तक कई ओवरचार्जिंग के मामले सामने आए हैं और एसोसिएशन को किराया तुरंत कम करने का निर्देश दिया गया है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई, जैसे परमिट निलंबन और जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है।