वाह टीम इंडिया… ऐसे देते हैं दिग्गजों को सम्मान, हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज को सौंप दी ट्रॉफी, झूलन गोस्वामी भी गले लगाकर खूब रोईं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने 52 रनों से मैच जीतकर विश्व कप पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न के दौरान एक खास पल देखने को मिला।

दिग्गज खिलाड़ियों के साथ शेयर की ट्रॉफी

टीम की खिलाड़ियों ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा को ट्रॉफी सौंपी। ये तीनों खिलाड़ी महिला क्रिकेट के विकास में अहम योगदान दे चुकी हैं और भले ही वे अपने करियर में विश्व कप नहीं जीत पाईं, लेकिन नई पीढ़ी की इस जीत से उन्हें सुकून मिला। मिताली राज को ट्रॉफी के साथ गले मिलते देखा गया, वहीं झूलन गोस्वामी खुशी के आंसू बहाते हुए टीम की खिलाड़ियों को गले लगा रही थीं। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसके अलावा झूलन गोस्वामी तो ट्रॉफी को हाथ में लेने के बाद इतनी भावुक नजर आई थीं कि उन्होंने हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को गले से लगा लिया। इस बीच झूलन की आंखों में भी आंसू थे। वहीं अंजुम चोपड़ा की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था।

मिताली राज ने किया ट्वीट

जीत के बाद मिताली राज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने 2005 और 2017 के विश्व कप फाइनल में मिली हार के दर्द को याद किया और बताया कि कैसे नवी मुंबई में मिली यह जीत उस दर्द पर मरहम की तरह है। मिताली ने लिखा, ‘विश्व की चैंपियन। मैंने दो दशकों से भी ज्यादा समय से यह सपना देखा था कि भारतीय महिलाएं विश्व कप ट्रॉफी उठाएं। आज रात वह सपना आखिरकार सच हो गया। 2005 की दिल तोड़ने वाली हार से लेकर 2017 की लड़ाई तक, हर आंसू, हर त्याग, हर वो युवा लड़की जिसने बल्ला उठाया और विश्वास किया कि हम यहां के लिए बने हैं, सब कुछ इस पल तक ले आया। विश्व क्रिकेट के नए चैंपियंस को, आपने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं जीती, आपने हर उस दिल को जीता है जो कभी भारतीय महिला क्रिकेट के लिए धड़का था। जय हिंद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button