लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च

नई दिल्ली

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इन फोन्स की खासियत इसका प्रोसेसर है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है। इनमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ LTPO OLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही लेइका-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की कीमत और फीचर्स जानें यहां।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की कीमत:
Xiaomi 14 Pro की कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,999 यानी करीब 56,500 रुपये है। वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानी करीब 62,000 रुपये है। इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी करीब 68,200 रुपये है। 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी करीब 74,000 रुपये है।

वहीं, Xiaomi 14 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी करीब 50,000 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानी करीब 48,000 रुपये है। इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 यानी करीब 52,000 रुपये है। इसके अलावा 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानी करीब 56,000 रुपये है। इन फोन्स को क्लासिक ब्लैक, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi 14 Pro के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इसमें हाइपरओएस इंटरफेस पर आधारित है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजोल्यूशन (1440×3200 पिक्सल) के साथ 6.73 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले दिया गया है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का हंटर 900 सेंसर है। दूसरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है।

फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी दी गई है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी है। यह IP68-रेटेड है। फोन में 4880mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Xiaomi 14 के फीचर्स:
Xiaomi 14 में Xiaomi 14 Pro के जैसा ही सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसमें 1.5K रिजोल्यूशन के साथ 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला 6.36 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेटके साथ 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Xiaomi 14 मॉडल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग भी उपलब्ध है। फोन में 4610mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button