यासीन मछली ने कबूली पार्टियों में ड्रग लेने की बात:जेल में अधिकारियों से कहा- घंटों नाचने के बाद भी इससे थकान नहीं होती

भोपाल में ड्रग तस्करी के हाई प्रोफाइल केस में गिरफ्तार यासीन अहमद उर्फ मछली की रातें जेल में करवटें बदलते हुए बीत रहीं हैं। रात भर पार्टी कर दिन भर सोने वाला यासीन जेल नियमों का कढ़ाई से पालन कर रहा है।

सुबह उठने के बाद व्यायाम करता है। समय पर नाश्ता लेता है, बिना किसी विरोध जेल में दिया जाने वाला खाना दिन और रात के समय खाता है। उसे अ खंड के हाल में रखा है। जेल में यासीन स्वयं को नशे का आदी होने से इनकार कर रहा है।

हालांकि, एक अधिकारी से पूछताछ में उसने केवल पार्टीज के दौरान ड्रग लेने की बात कही है। यासीन ने बताया कि एमडी ड्रग लेने के बाद घंटों तक डांस करने के बाद भी थकान महसूस नहीं होती है।

2 दिन बाद भी कोई नहीं पहुंचा मिलने जेल सूत्रों की माने तो यासीन ने जेल में गुजारे दो दिनों के भीतर किसी तरह की खास डिमांड नहीं की है। जेल में यासीन की हर गतिविधि पर बारीकी से नजरें रखी जा रही हैं। यासीन के आसपास जेल की खुफिया सूचनाओं को अधिकारियों तक पहुंचाने वाले खास कैदियों को रखा है।

जेल में दो दिन गुजारने के बाद भी यासीन से मिलने उसका कोई भी परिजन और परिचित नहीं पहुंचा है। वहीं जेल में पहले से मौजूद यासीन के साथ तस्करी के केस में गिरफ्तार उसके चाचा शाहवर को ब खंड में रखा है। दोनों के बीच किसी भी तरह की बातचीत अंदर जाने के बाद से नहीं हो सकी है।

चाचा शाहवर ने खुद को बताया निर्दोष शाहवर को जेल के सामान्य बंदी वार्ड के ब खंड के हॉल में रखा गया है। जेल में उसकी आमद 27 जुलाई को हुई थी। तब उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने जेल अधिकारी के सामने स्वयं को निर्दोश बताया। साथ ही सारा करा धरा यासीन का बताया। शाहवर ने यह भी बताया कि उसे केवल पॉलिटिकल रंजिश के चलते फंसाया गया है। ड्रग तस्करी से उसका कोई लेना और देना नहीं है।

रेप की एक और एफआईआर दर्ज यासीन के खिलाफ शुक्रवार को रेप की एक और एफआईआर भोपाल के एमपी नगर थाने में दर्ज की गई है। इससे पहले उसके खिलाफ महिला थाने में रेप पास्को एक्ट की धाराओं केस दर्ज किया जा चुका है। इन मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस यासीन को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button