4 को भरत वर्मा व 5 को रमन सिंह के लिए वोट मांगने आएंगे योगी

राजनांदगांव

राजनांदगांव विधासभा क्षेत्र में 7 नवंबर को मतदान होना है और 5 नवंबर की शाम को 5 बजे से प्रचार-प्रसार अभियान थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस और भाजपा के साथ अन्य पार्टियां जोरशोर से जुटी हुई है। इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को डोंगरगांव से भाजपा भरत वर्मा व 5 नवंबर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट मांगे।

भाजपा मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव में विशाल रोड शो करेंगे तथा गंज चौक में सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के पक्ष में डोंगरगांव बस स्टैंड के नजदीक गायत्री ग्राउंड में विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button