मां के सामने नदी में डूब गया जवान बेटा:भांजी की शादी में भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे; बैतूल में नदी देखकर नहाने रुका

मां के सामने जवान बेटा नदी में डूब गया। उसकी जान चली गई। वह नदी में नहाने उतरा था।

ये दर्दनाक घटना गुरुवार को बैतूल में हुई है। मृतक का नाम संजय इवनाती (उम्र 29 वर्ष) है। वह भोपाल में मंत्रालय के कर्मचारी अरुण इनवाती का बेटा था। वह घर का इकलौता बेटा था।

संजय अपनी मां पार्वती बाई (उम्र 55 वर्ष) के साथ कार से भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहा था। यहां 18 अप्रैल को उसकी भांजी की शादी होने वाली थी।

नदी देखकर नहाने का मन हुआ सारणी थाना प्रभारी जयपाल ने बताया कि संजय कार से अपनी मां को लेकर जा रहा था। तभी तवा नदी के राजडोह घाट पर पहुंचने पर उसने कार रोकी। मां से कहा कि वह नहाकर आ रहा है। मां कार में बैठी एक घंटे तक बेटे का इंतजार करती रहीं।

जब काफी देर बाद तक भी लौटकर नहीं आया तो मां कार से नीचे उतरी। उसने देखा कि बेटा पानी में छटपटा रहा है। मां ने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक संजय पानी में डूब चुका था।

सारणी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। शव को पानी से निकालकर घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर भोपाल रवाना हो गए।

ट्रैवल एजेंसी चलाता था संजय मृतक के पिता अरुण इनवाती आर्मी से रिटायर होने के बाद गृह विभाग में चालक के पद पर कार्यरत हैं। मृतक संजय बैरागढ़ में ट्रैवल एजेंसी चलाता था। पिता ने उसके लिए एक चार पहिया वाहन खरीदा था, जिससे वह ट्रैवल का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button