भोपाल में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या:बर्थडे पार्टी के दौरान बदमाशों ने की 6 राउंड फायरिंग

भोपाल में एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था। इस दौरान दो बाइक से आए 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दो गोलियां युवक के सिर और पेट में लगी। उसकी मौत हो गई।

घटना छोला मंदिर थाना क्षेत्र के लीलाधर कॉलोनी में शनिवार देर रात की है। मृतक का नाम अमित वर्मा (22) है। हत्या का आरोप कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके साथियों पर हैं।

नसीम स्वयं को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताता है। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। हमलावर राजा खटीक नाम के बदमाश की हत्या करना चाहते थे। राजा वारदात के समय अमित के साथ था।

वारदात के बाद आरोपियों के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें बदमाश वीआईपी रोड पर राहगीरों से विवाद करते और तलवार लहराते दिखाई दे रहे हैं।

इधर, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹30000 का इनाम घोषित किया। क्राइम ब्रांच सहित जोन 4 की 5 अलग-अलग टीमें आरोपियों

की तलाश में जुटी हैं।

पुलिस ने टीला जमालपुरा में रहने वाले अज्जु नाम के एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। उससे फरार नसीम सहित अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ हो रही है।

सड़क पर बातचीत कर रहे थे सभी दोस्त अमित पिता राधेश्याम वर्मा (22) बरखेड़ी फाटक गली नंबर दो खटीकपुरा में रहता था। वह एक गार्मेंट्स शॉप में नौकरी करता था। लीलाधर कॉलोनी में उसके दोस्त आशू खटीक का जन्मदिन था। सेलिब्रेशन करने वह दोस्तों के साथ आशू के घर शनिवार रात करीब 12 बजे पहुंचा था। यहां सभी दोस्तों ने केक कटिंग की। इसके बाद सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

भाई बोला- 6 राउंड गोलियां चलाईं मृतक के भाई अतुल वर्मा ने बताया कि भाई केक कटिंग के बाद दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके साथी दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 लोगों ने अचानक हंगामा किया। नसीम और उसके अन्य साथियों ने करीब 6 राउंड फायर किए। वारदात के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।

बदमाश की हत्या करना चाहते थे आरोपी टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि नसीम और लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले राजा खटीक की लेन-देन विवाद पर पुरानी रंजिश है। राजा की हत्या के इरादे से नसीम और साथी आए थे। नसीम ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गोली अमित को लगी और उसकी जान चली गई। राजा वारदात के समय अमित और उसके दोस्तों के साथ ही था। आरोपी नसीम और वसीम पर नामजद केस दर्ज किया है।

लूट की रकम के हिस्से को लेकर था विवाद अमित की हत्या के बाद एफआईआर दर्ज कराने वाला आशु राजा खटीक का छोटा भाई है। राजा खटीक पिछले दिनों श्यामला हिल्स, छोला सहित कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है। राजा का गिरोह कलेक्शन एजेंटों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदातों का अंजाम देता है। नसीम के साथी वसीम का छोटा भाई नदीम, राजा के साथ लूट की वारदातों में शामिल रहा है।

राजा और उसके बीच लूट की रकम की हिस्से को लेकर विवाद हुआ था। तब राजा ने नदीम के साथ मारपीट कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के इरादे से वसीम और नदीम साथियों के साथ राजा के घर पहुंचे। जहां हुए विवाद के बाद नसीम ने राजा पर फायरिंग की हालांकि गोली राजा को न लगते हुए अमित को लगी और उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button