जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ इस दिन होगी रिलीज, सिंगर ने लिखी थी कहानी, जताई थी ये एक इच्छा

असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से देश सन्न है। सिंगापुर में समंदर में तैराकी करते समय डूबने से उनकी मौत होने की रिपोर्ट सामने आई थी। उनके अंतिम संस्कार में गुवाहाटी में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। अब सिंगर की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को लेकर नया अपडेटय सामने आया है।
असमिया फिल्ममेकर राजेश भुयान ने पुष्टि की है कि सिंगर जुबीन गर्ग का आखिरी प्रोजेक्ट ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज होगा। ये फिल्म, जुबीन की अपार प्रतिभा और असमिया म्यूजिक के प्रति उनके प्यार को ट्रिब्यूट है। इसमें सिंगर की ऑरिजनल आवाज होगी।
3 साल से फिल्म पर कर रहे थे काम
राजेश भुलाय ने ANI से कहा, ‘हम पिछले 3 साल से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। कहानी और म्यूजिक जुबीन ने लिखा था। ये पहली म्यूजिकल असमिया फिल्म थी। हमने इसका लगभग सारा काम पूरा कर लिया था, सिवाय बैकग्राउंड म्यूजिक के।’
जुबीन गर्ग की इच्छा के बारे में
उन्होंने आगे कहा, ‘जुबीन चाहते थे कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो। इसलिए हमने इसे उसी दिन रिलीज करने का फैसला किया है। ना सिर्फ असम में, बल्कि पूरे देश में। जुबीन की आवाज लगभग 80-90 फीसदी साफ है। क्योंकि हमने इसे लैपल माइक से रेकॉर्ड किया था। इसलिए हम उनकी ऑरिजनल आवाज का ही इस्तेमाल करेंगे।’
जुबीन को जहर देने का दावा
पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार, सिंगर के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि जुबीन को सिंगापुर में जहर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत ने कथित साजिश को छिपाने के लिए जानबूझकर इंटरनेशनल लोकेशन को चुना।’
जुबीन की मौत के मामले में हुईं गिरफ्तारियां
इस मामले में जांच जारी है। पुलिस ने सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत दोनों को अरेस्ट कर लिया है। शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-सिंगर अमृतप्रभा महंत को भी हिरासत में लिया गया। 19 सितंबर को जुबीन का निधन हुआ था।