उज्जैन से वाराणसी जा रही बस नर्मदापुरम हाईवे पर पलटी:25 घायल, ओवरटेक करती क्रेटा के कारण हुआ हादसा

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास देर रात करीब 12:30 बजे उज्जैन से वाराणसी जा रही रमाशिव ट्रेवल्स की बस नम्बर MP41 ZF 8568 डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पीछे से आ रही है क्रेटा कार(MP04 ZH 7573) अचानक कट मारकर ओवरटेक करते हुए बस के सामने आ गई, जिसे बचाने के क्रम में बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी राज जोशी ने बताया कि वे बाइक से बस के पीछे-पीछे ही चल रहे थे, तभी अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला। हादसा होने के बाद क्रेटा से तीन लोग निकलकर भाग गए। इनमें एक युवती भी थी। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए यात्रियों को नोवल अस्पताल, सागर हाॅस्पिटल और एम्स में भेजा गया है।

ड्राइवर के पास बैठे यात्री ने बताया पूरा घटनाक्रम

इस बस एक्सीडेंट में घायल हुए बस में सवार यात्री राजेश ने बताया कि वह सीहोर से रीवा जाने के लिए बस में बैठे थे। बस भरी हुई थी। बस में जगह न होने के कारण मैं और दो लोग ड्राइवर केबिन में बैठकर सफर कर रहे थे। तभी बहुत तेज रफ्तार में क्रेटा कार ने ओवरटेक किया। उसे बचाने की कोशिश में बस डिवाइडर से टकरा गई। टकराने ने बाद बैलेंस बिगड़ा और 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। बस पलटने के बाद कुछ लोग आए जिन्होंने बस के दरवाजे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। मैं देख रहा था कि बहुत सी सवारियां खून से लथपथ थीं। किसी की मौत नहीं हुई।

टक्कर इतनी तेज कि 100 फिट दूर जाकर गिरा पोल

बस जिस जगह डिवाडर से टकराई वहां रोडलाईट पोल था। टक्कर इतनी भीषण थी कि लाइट पोल उखड़कर 100 फिट दूर जाकर गिरा। कांच के टुकड़े हाइवे के पार सर्विस रोड तक जाकर गिरे। बस के परखच्चे 200 मीटर तक फैले हुए थे।

QuoteImage

बस में करीब 40-50 सवारी थीं। 8 लोग बिल्कुल ठीक हैं। बाकी सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है। गनीमत रही कि किसी भी जान नहीं गई है। – एडिशनल एसपी ट्रैफिक

QuoteImage

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक हादसे के बाद बस से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button