प्रीति को ओलिंपिक कोटा, भारत का पदक पक्का, लवलीना भी सेमीफाइनल में

हांगझोऊ

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया। वहीं लवलीना बोरगोहेन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। 19 साल की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैंपियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया।

टोक्यो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना को पहले दौर में बाय मिला था, उसने दक्षिण कोरिया की सियोंग सुयोन महिलाओं के 75 किलो वर्ग में 5-0 से हराया। अब वह ओलिंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर है। प्रीति ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी, इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3-2 की बढत बना ली। आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाए, लेकिन सटीक नहीं लगे। कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया था। महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो तथा 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलिंपिक का कोटा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button