निखत ने ओलिंपिक से बाहर होने की वजह बताई:2KG वजन घटाने के लिए 2 दिन खाया-पिया नहीं

भारत को पेरिस ओलंपिक-2024 में मुक्केबाजी में निखत जरीन से मेडल की उम्मीद थी। विश्व चैंपियनशिप में कमाल करने वाली निखत ओलिंपिक्स के राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गईं। इस हार के बाद निखत ने बताया कि मैच से पहले दो दिन तक उन्होंने कुछ खाया नहीं था, यहां तक की पानी भी नहीं पिया था। इसकी सबसे बड़ी वजह, निखत को वेट मैंटेन करके रखना था।

इस बार पेरिस ओलिंपिक में बॉक्सिंग इवेंट में 52kg का इवेंट नहीं था। जिस वजह से निखत को 50kg में लड़ना पड़ा। इसलिए उन्होंने अपना वजन सामान बनाए रखने के लिए 2 दिन तक खाना नहीं खाया। निखत हर ओलिंपिक में 52kg कैटेगरी में बॉक्सिंग करते आई हैं। ऐसा पहली बार था जब उन्हें 50kg भार में मुक्केबाजी करनी पड़ी।

निखत को 50kg के प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की वू यू के हाथों मात खानी पड़ी थी। निखत, वू यू की तेजी के सामने टिक नहीं सकीं। दूसरे राउंड में जरूर उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन जीत उनके नसीब में नहीं थी।

मैंने बिना खाए ट्रेनिंग की: निखत
निखत ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह देश के लिए मेडल नहीं जीत सकीं। निखत ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए अपने कोच से पानी मांगा और पिया। इसके बाद उन्होंने बात शुरू करते हुए कहा, “मुझे माफ करना दोस्तों मैं देश के लिए पदक नहीं जीत सकी। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी बलिदान दिए। मैंने मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी मेहनत की।”

निखत ने कहा, “मैंने पिछले दो दिनों से कुछ नहीं खाया। मुझे अपना वजन मैंटेन करना था। मैंने पानी तक नहीं पिया। वेट-इन होने के बाद मैंने थोड़ा पानी पिया था, लेकिन मुझे रिकवर होने का समय नहीं मिला। मैं आज रिंग में सबसे पहले आई थी।”

“अगर मैं जीत जाती तो मेरी तारीफ होती”
निखत ने आगे कहा कि “अगर मैं आज जीत जाती तो मेरे प्रयासों की तारीफ की जाती, लेकिन अब इन बातों को सब बहाना मानेंगे।”

सोलो ट्रिप पर जाना चाहूंगी
निखत ने कहा कि वह अब सोलो ट्रिप पर जाना चाहेंगी। उन्होंने कहा,”मैं अब छुट्टी पर सोलो ट्रिप पर जाना चाहूंगी। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इसकी काफी जरूरत है। मैं अपने भांजे-भतीजों के साथ समय बिताना चाहूंगी। मैं मजबूती से वापसी करूंगी।”

निखत जरीन प्री-क्वार्टर फाइनल हारीं
निखत जरीन विमेंस बॉक्सिंग की 50 kg वेट कैटेगरी का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हार गई। उनका मैच राउंड ऑफ-16 में चीन की यू वू से था। यू ने एकतरफा अंदाज में खेलते हुए निखत को ऑलआउट 5-0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button