ब्रिटेन के किंग चार्ल्स निजी दौरे पर बेंगलुरु आए:3 दिन से योग-थेरेपी सेशन में हिस्सा ले रहे
ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स एक निजी यात्रा पर भारत आए हुए हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, वे पत्नी क्वीन कैमिला के साथ बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास एक मेडिकल फैसिलिटी ‘होलिस्टिक हेल्थ सेंटर’ में ठहरे हैं। पिछले साल 6 मई को ब्रिटेन के महाराज के तौर पर ताजपोशी के बाद चार्ल्स पहली बार बेंगलुरु आए हैं।
3 दिन की यात्रा के दौरान किंग और क्वीन योग, मेडिटेशन सेशन और थेरेपी ले रहे हैं। चार्ल्स और कैमिला 30 एकड़ की मेडिकल फैसिलिटी में ऑर्गैनिक फार्म और लंबी वॉक का भी आनंद ले रहे हैं। चार्ल्स को थेरेपी देने के लिए सेंटर पर खास टीम को तैयार किया गया है।
इस दौरान वे एक खास डाइट भी फॉलो कर रहे हैं। सेशन पूरा होने के बाद दोनों वापस लंदन चले जाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब किंग चार्ल्स बेंगलुरु के इस हेल्थकेयर सेंटर पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 में उन्होंने अपना 71वां जन्मदिन भी यहीं मनाया था।
अब तक 9 बार बेंगलुरु आ चुके चार्ल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक चार्ल्स कुल 9 बार इस जगह पर आ चुके हैं। बेंगलुरु की मेडिकल फैसिलिटी को चला रहे डॉ आइसैक मठाई को किंग चार्ल्स की ताजपोशी में भी बुलाया गया था। उनके अलावा उनके भाई और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू भी भारतीय योगी से इलाज करवा चुके हैं।
ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के मुताबिक, भारतीय योगी ने कई सालों तक एंड्र्यू को मंत्रों, मसाज और मेडिटेशन के जरिए थैरेपी दी थी। इसके बाद साल 2022 में एंड्र्यू ने योगी की 32 लाख फीस का बिल किंग चार्ल्स को भरने के लिए भेजा था, लेकिन उन्होंने पैसे चुकाने से इनकार कर दिया था। चार्ल्स के महाराज बनने से पहले तक क्वीन एलिजाबेथ एंड्र्यू का यह बिल चुकाती थीं।