भारत-बांग्लादेश के बीच 1.18 लाख करोड़ रुपये का कारोबार, अनाज और बिजली से लेकर कपड़ों तक का आयात-निर्यात
नई दिल्ली: बांग्लादेश में आए संकट के कारण भारत को तगड़ा झटका लग सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच कई चीजों का आयात और निर्यात होता है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच 14 बिलियन डॉलर (करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये) का व्यापार हुआ था। चालू वित्त वर्ष में इसके और बढ़ने की संभावना थी। अब बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है और शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध पर गहरा असर पड़ेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच अनाज, सब्जी से लेकर कपड़ा, बिजली आदि चीजों का आयात-निर्यात होता है।