मेरा हसबैंड कोयले में हीरे की तरह है, कब मैं शॉर्ट स्कर्ट में पहुंच गई देखकर मुझे रोना आता है
सना खान ने कुछ साल पहले अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी और फिल्मों और टीवी शो से संन्यास ले लिया। ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी जैसे कई सीरियलों में नजर आ चुकीं सना ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आज जब सना अल्लाह की राह पर चलते हुए ग्लैमर इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी हैं तो अब जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें अपने उन कामों से नफरत होती है। हाल ही में सना खान रुबीना दिलैक के शो में ‘किसी ने बताया नहीं’ में पहुंचीं और बताया कि अब उन्हें अपने ग्लैमर अवतार को देखकर या सोचकर भी उन चीजों से कितनी नफरत होती है।