वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ओलिंपिक मेडल चूकीं:199 kg वजन उठाकर चौथे नंबर पर रहीं

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने में नाकाम रहीं। वे वेटलिफ्टिंग की 49 kg कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहीं। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने इवेंट के बाद एक वीडियो जारी किया। जिसमें मीराबाई ने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन मेडल हाथ से निकल गया। अगली बार मैं और मेहनत करूंगी।

साउथ पेरिस एरिना में टोक्यो की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई ने कुल 199 kg वजन उठाया और चौथे स्थान पर रहीं। चीन की हू जीहुई ने 206 kg उठाकर ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। रोमानिया की मिहेला वेलेनटीना (205 kg) ने सिल्वर और थाईलैंड की खंबाओ सुलोचना ने 200 kg उठाकर ब्रॉन्ज हासिल किया।

इधर, स्टीपलचेज में अविनाश ने 8:14.18 मिनट में रेस पूरी की और 11वां स्थान हासिल किया। मोरक्को के एल बकाली सोफिने ने 8:06.05 की टाइमिंग के साथ गोल्ड जीता। अमेरिका के केनथ रूक्स (8:06.41 मिनट) को सिल्वर और एब्राहिम किविवॉट (8:06.47 मिनट) को ब्रॉन्ज मिला।

इसके अलावा, एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारत के प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नरंगोलिंटेविडा फाइनल में नहीं पहुंच सके। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल और रेसलर अंतिम पंघल प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button