शेख हसीना के विमान की लोकेशन पटना में, शाम 5 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती हैं बांग्लादेश की पूर्व पीएम

पटना: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और वह भारत आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, हसीना बांग्लादेश वायुसेना के विशेष विमान AJAX1431 से पटना होते हुए दिल्ली आ रही हैं। इससे पहले शेख हसीना के विमान की लोकेशन झारखंड के धनबाद में देखी गई थी। माना जा रहा है कि शेख हसीना का विमान शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंच सकती है। हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं। बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है और प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ की है।

बवाल के बीच पटना से गुजरी हसीना की फ्लाइट

रविवार को बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए। प्रदर्शनकारी शेख हसीना का इस्तीफ़ा और आरक्षण से जुड़े प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इससे पहले, शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों को “आतंकवादी” बताया था और सेना को कार्रवाई का आदेश दिया था। बांग्लादेश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और सोशल मीडिया बंद कर दिया गया है।

शेख हसीना के भारत आने की खबर के बाद BSF अलर्ट

शेख हसीना के भारत आने की खबर के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता का दौरा किया है। शेख हसीना ने खुद बांग्लादेश के सेना प्रमुख से भारत आने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उन्हें विशेष विमान से भेजा गया है। ढाका से आई तस्वीरों में शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकलती दिखीं। हालांकि, उनके जाने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ की।

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को तोड़ा गया

इस बीच, प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना की दुनिया भर में निंदा हो रही है। इस घटना को लेकर पूरे बांग्लादेश में गुस्सा है। प्रधानमंत्री हसीना ने कहा था कि “बांग्लादेश में तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र नहीं, आतंकवादी हैं।” उन्होंने जनता से “ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने” को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button