‘सिकंदर’ में सलमान की होगी धमाकेदार एंट्री, इंटरवल से पहले आएगा ट्विस्ट, क्लाइमैक्स में गूंज उठेंगी सीटियां

हर दिल का वो एक दिलावर, जान-ए-जिगर वो है कौन… सिकंदर। फैंस के दिलों पर राज करने वाले मेगास्टार सलमान खान अपनी ईदी के साथ तैयार हैं। 30 मार्च को ईद के मौके पर उनकी फिल्म रिलीज हो रही है। रविवार, 23 मार्च को ‘सिकंदर’ का धांसू और धमाकेदार एक्शन वाला ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को 6 घंटे में ही 20 मिलियन व्यूज और 19 घंटो में 39 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के गाने पहले से ही धूम मचा रहे हैं। ऐसे में ओपनिंग डे पर यह फिल्म बंपर कमाई करेगी, इसकी तो गारंटी है। लेकिन फैंस के लिए इस बीच कुछ दिलचस्प जानकारी भी आई है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के इंट्रो सीन और फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने खुलासा किया है।साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी ‘सिकंदर’ की कहानी को लेकर अब तक कोई खास अंदाजा नहीं लग पा रहा था। लेकिन ट्रेलर के बाद कहानी के प्लॉट का अंदाजा लग गया है। सलमान खान की फिल्मों में उनकी सुपरस्टार एंट्री बहुत मायने रखती है। इस पर सिनेमाघरों में सबसे अधिक तालियां और सीटियां बजती हैं। एआर मुरुगादॉस का कहना है कि ‘सिकंदर’ में सलमान की एंट्री फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी।