‘सिकंदर’ में सलमान की होगी धमाकेदार एंट्री, इंटरवल से पहले आएगा ट्विस्‍ट, क्‍लाइमैक्‍स में गूंज उठेंगी सीटियां


हर दिल का वो एक दिलावर, जान-ए-जिगर वो है कौन… सिकंदर। फैंस के दिलों पर राज करने वाले मेगास्‍टार सलमान खान अपनी ईदी के साथ तैयार हैं। 30 मार्च को ईद के मौके पर उनकी फिल्‍म रिलीज हो रही है। रविवार, 23 मार्च को ‘सिकंदर’ का धांसू और धमाकेदार एक्‍शन वाला ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को 6 घंटे में ही 20 मिलियन व्‍यूज और 19 घंटो में 39 म‍िल‍ियन से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं। फिल्‍म के गाने पहले से ही धूम मचा रहे हैं। ऐसे में ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म बंपर कमाई करेगी, इसकी तो गारंटी है। लेकिन फैंस के लिए इस बीच कुछ दिलचस्‍प जानकारी भी आई है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के इंट्रो सीन और फिल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स को लेकर डायरेक्‍टर एआर मुरुगादॉस ने खुलासा किया है।साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी ‘सिकंदर’ की कहानी को लेकर अब तक कोई खास अंदाजा नहीं लग पा रहा था। लेकिन ट्रेलर के बाद कहानी के प्‍लॉट का अंदाजा लग गया है। सलमान खान की फिल्‍मों में उनकी सुपरस्‍टार एंट्री बहुत मायने रखती है। इस पर सिनेमाघरों में सबसे अध‍िक तालियां और सीटियां बजती हैं। एआर मुरुगादॉस का कहना है कि ‘सिकंदर’ में सलमान की एंट्री फिल्‍म की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी।

‘गजनी’ की तरह ‘सिकंदर’ में भी स्‍पेशल सरप्राइज!

इससे पहले एआर मुरुगादॉस ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि ‘गजनी’ की तरह ही ‘सिकंदर’ की कहानी में भी एक स्‍पेशल सरप्राइज होगा। बहरहाल, ट्रेलर को जिस तरह का धमाकेदार रेस्‍पॉन्‍स मिला है, उससे तो यही लग रहा है कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर आंधी लेकर आएगी। इस बीच, खबर ये भी है कि सुरक्षा कारणों से सलमान खान फिल्‍म के प्रमोशन में कम नजर आएंगे।

‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी

‘सिकंदर’ की कास्‍ट की बात करें तो फिल्‍म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी हैं। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो जाएगी। अब बस इंतजार है 30 मार्च का, जब बड़े पर्दे पर सलमान खान अपनी ‘जोहरा जबीं’ के साथ ईद की मुबारकबाद देने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button