इंदौर में सीनियर सिटीजंस के लिए बन रही 6 मंजिला इमारत, जहां उन्हें मिलेंगी सभी सुविधाएं

 इंदौर। इंदौर शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया जा रहा आवासीय परिसर इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। नए साल से वरिष्ठ नागरिकों को यहां पर पारिवारिक माहौल में रहने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

व्यवसाय और नौकरी के लिए विदेश जाने वाले युवाओं के बुजुर्ग माता-पिता को यहां रहने का सर्वसुविधा युक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा। छह मंजिला इमारत में बुजुर्गों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा स्कीम नंबर 134 में छह मंजिला आवासीय सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। 1910 वर्ग मीटर भूखंड पर 16.36 करोड़ रुपये की लागत से जी-प्लस छह मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है।

बेसमेंट में पार्किंग

इसके बेसमेंट तथा तल मंजिल पर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिसमें वन बीएचके के 12 और दो बीएचके के 20 फ्लैट रहेंगे।

आईडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि साल के अंत तक कॉम्प्लेक्स का काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां पर 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को उनकी सुविधा के अनुसार आवास उपलब्ध हो सकेंगे।

एक स्थान पर सभी सुविधाएं

  • 6 मंजिला इमारत में पहले फ्लोर पर एक्टिविटी हो सकेंगी।
  • साइकोथेरेपी, डाइनिंग हॉल एक्टिविटी एरिया, कोर्टयार्ड आदि का समावेश रहेगा।
  • दूसरे से छठे तल तक प्रत्येक स्थल पर फ्लैट निर्मित किए गए हैं।
  • बुजुर्गों के लिए दो आधुनिक लिफ्ट रहेंगी।
  • यहां फिजियोथेरेपी कक्ष, योगा कक्ष और आधुनिक किचन भी बनाया जाएगा।
  • बाथरूम भी बुजुर्गों की सुविधा के अनुसार बनाए जाएंगे।
  • 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा, दवाइयां उपलब्ध होंगी।
  • कॉम्प्लेक्स के नीचे सुपर मार्केट भी बनाया जाएगा।
  • मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।

संचालन कैसे होगा अभी तय नहीं

सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का संचालन कैसे होगा, यह अभी तय नहीं है। बुजुर्गों को किराए पर फ्लैट उपलब्ध होंगे या किसी एजेंसी के माध्यम से संचालन कराया जाएगा। इसका निर्णय होना बाकी है।

अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से भी इसका संचालन कराया जा सकता है। ताकि सोसाइटी की तरह बुजुर्ग आपस में मिल-जुलकर रह सकें। संस्था के पदाधिकारी पूरे समय मौजूद रहकर बुजुर्गों का ख्याल रख सकेंगे।

यह रहेंगी विशेषताएं

  • 1910 वर्गमीटर भूखंड पर निर्माण
  • 16.38 करोड़ रुपये लागत
  • 20 फ्लैट बनाए जा रहे
  • 32 कारें बेसमेंट में हो सकेंगी पार्क
  • आठ दुकानें भी बनेंगी
  • 24 चिकित्सीय सेवाएं मिलेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button