एमपी में 7929 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ:20 मार्च से होगी परीक्षा, 28 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

मध्य प्रदेश में शिक्षकों की बड़ी भर्ती होने जा रही है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कुल 7929 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग में 7082 और जनजातीय कार्य विभाग में 847 पद शामिल हैं।

परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

ये रहेंगे पात्र

योग्यता की बात करें तो माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इन पदों के लिए परीक्षा

भर्ती में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए माध्यमिक शिक्षक-खेल, संगीत (गायन-वादन) और प्राथमिक शिक्षक खेल, संगीत एवं नृत्य के पद शामिल हैं। वहीं जनजातीय कार्य विभाग में माध्यमिक शिक्षक विषय और प्राथमिक शिक्षक खेल, संगीत एवं नृत्य के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इतना लगेगा परीक्षा शुल्क इसके लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए व मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचितजाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना पड़ेगा। हालांकि बैकलॉग पदों के लिए आवेदन करने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल शुल्क भी देना होगा।

ये होगा रिपोर्टिंग टाइम इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीख को सुबह 7 से 8 बजे के बीच और दोपहर की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को निर्देश पढ़ने के लिए परीक्षा से पहले 10 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में प्रवेश और परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य किया गया है, जिसे वेरीफाई होने पर मान्य किया जाएगा। वहीं राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

परीक्षा के लिए संभावित शहर भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी व उज्जैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button