चीन की जीडीपी के बराबर पहुंचा गोल्ड का मार्केट कैप, 5 साल में डबल हो गई है वैल्यू
नई दिल्ली: सोने की कीमत रोज-रोज नए रेकॉर्ड बना रही है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत पहली 2,750 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। इसके साथ ही गोल्ड का मार्केट कैप 18.4 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया जो चीन की इकॉनमी के बराबर है। अमेरिका के बाद चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है। पिछले पांच साल में सोने का मार्केट कैप दोगुना हो चुका है। इस साल सोने की कीमत में 33% तेजी आई है। अमेरिका का मार्केट कैप 57 ट्रिलियन डॉलर है जबकि बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.4 ट्रिलियन डॉलर है।पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष और अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में चल रही कड़ी टक्कर के बीच सोने में तेजी आई है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन डॉनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जबर्दस्त टक्कर दिख रही है। कोई भी क्लियर विनर नजर नहीं आ रहा है। यही अनिश्चितता सोने के लिए खुराक का काम कर रही है। दुनिया में जब भी कोई आफत आती है या अनिश्चितता की स्थिति पैदा होती है तो सोना चमक उठता है। इसकी वजह यह है कि इसे निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। इस बार भी निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।