वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार क्यों हुई धीमी? रेल मंत्री ने बताया खास कारण, सरकार के प्लान का भी किया खुलासा

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी तेज दौड़ती है। लेकिन अब इसकी स्पीड पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यह ट्रेन उस स्पीड से नहीं चल रही है, जितनी स्पीड से चलने का दावा किया गया था। हालांकि इस बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब भी दिया है। उन्होंने उस कारण के बारे में बताया है जिसकी वजह से इस ट्रेन की रफ्तार कुछ कम हुई है।