23 सितंबर शनिवार का राशिफल

मेष राशि
आज परिवार वालों की सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण रहेगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। आज आपको अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव भी करना पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के लिये आपको उचित अवसर मिलेंगे।
वृष राशि
आज का का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। व्यापार में साझेदारी से आज आपको लाभ होगा। लवमेट का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज समाज के कार्यों में आप आगे रहेंगे। व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी।

मिथुन राशि
आज कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। आपके मन में किसी व्यक्ति की मदद करने का भाव आएगा। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आयेगी। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनायेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे।

कर्क राशि
आज माता-पिता की मदद मिलने से आपका कोई खास काम पूरा होगा। कई दिनों से चल रही किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के लिए किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चलेंगे। आज किसी जरूरी काम में सफल होने से आपकी तारीफ होगी। नकारात्मक विचारों से आज आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए।

सिंह राशि
आज संतान सुख की प्राप्ति होगी। सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे। मन-मुताबिक काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न होगा। अधिकारी वर्ग से बातचीत करते समय आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में आप किसी से विचार-विमर्श करेंगे। लवमेट्स अपने रिश्ते की बात घरवालों को बतायेंगे। संतान सुख मिलने के योग बन रहे है।

कन्या राशि
आज ऑफिस में आपकी ड्रेस की तारीफ होगी। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। किसी विषय में आ रही समस्या आसानी से सॉल्व हो जायेगी। समाज में आपके कार्यों की चर्चा होगी। व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना फायदेमंद होगा। किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच में बदलाव आएगा।

तुला राशि
आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर दूसरे लोगों से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करे। परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। उनके साथ मंदिर जाने की योजना बनायेंगे। आज कोई नया काम सीखने का मौका मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में कागजात पूरे ना होने से कुछ जरूरी काम का निर्णय आने में टाइम लगेगा।

 

वृश्चिक राशि

आज आप अपने भविष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे। आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी महसूस होगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। संतान को किसी कार्य में सफलता मिलने से आपकी ख़ुशी में इजाफा होगा।

धनु राशि
आज आप अपनी बुद्धिमानी से सब काम संभाल लेंगे। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी। आज जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे। इस राशि के छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। बच्चों से संबंधित आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। लवमेट्स आज आपके कार्यों में सहयोग करेंगे।

मकर राशि
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। बच्चों से किसी मसले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों को आज शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन के बारे में सोचेंगे, जिसमें घरवालों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी आज आपके बदले हुए व्यवहार से प्रसन्न होंगे।

कुंभ राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपकी मुलाकात किसी बचपन के मित्र से होगी। आज आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी काम के लिए कोई बड़ा फैसला लेने में आप सफल रहेंगे। इस राशि के बच्चे शाम के समय किसी पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेलने जायेंगे। लवमेट्स आज किसी रेस्टोरेंट में लंच करने का प्लान बनायेंगे।

मीन राशि
आज आप किसी नए काम की प्लानिंग करेंगे। आपकी प्लानिंग सफल होगी। आज परिवार वालों के साथ आप खुशनुमा पल बितायेंगे। इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। किसी खास मामले में आपको अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिलेगी। आज आपके आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। काफी समय से चली आ रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button